12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनी स्थापना के अनुरूप जिलेवासियों के हित में लगातार कार्य करती आ रही है रेडक्रास सोसाइटी : डा इच्छित

रेड क्रॉस सोसाईटी रेडक्रॉस की जिला इकाई इस संस्था के उद्देश्यों को पूरा करने की दिशा में सफलतापूर्वक कार्य कर रहा है और अपने द्वारा किए गए कार्यों से मानव सेवा में नई इबारत लिख रहा है.

किशनगंज.रेड क्रॉस सोसाईटी रेडक्रॉस की जिला इकाई इस संस्था के उद्देश्यों को पूरा करने की दिशा में सफलतापूर्वक कार्य कर रहा है और अपने द्वारा किए गए कार्यों से मानव सेवा में नई इबारत लिख रहा है. रेडक्रॉस सोसाईटी किशनगंज के चेयरमेन सह माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ इच्छित भारत व सचिव आभाष कुमार साहा उर्फ मिक्की ने रेडक्रॉस द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में रेडक्रॉस अपने मूल उद्देश्य के प्रति कृतसंकल्पित है और मानव सेवा को धर्म मानकर कार्य करता है. चेयरमेन डॉ इच्छित भारत ने बताया कि रेड क्रॉस के द्वारा लगातार समय- समय पर सदर अस्पताल ब्लड बैंक एवं बीएसएफ कैम्प, एसएसबी कैम्प, कॉलेज, यूनिवर्सिटी व कई स्थानों में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. साथ ही रेड क्रॉस के द्वारा समाज में रक्तदान को लेकर जो भ्रांति है, उनको लेकर युवाओं में जागरूकता अभियान भी चलाया. स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी व सामाजिक संस्थाओं में जाकर युवाओं को जागरूक किया गया. डॉ इच्छित भारत ने बताया कि भीषण ठंड व शीत लहर में जरूरतमंदों के बीच निशुल्क कंबल वितरण किया गया. समय- समय पर अनुभवी चिकित्सकों के सहयोग से सुदूर क्षेत्रों में स्वास्थ्य- शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें रोगी को निःशुल्क दवा व उपचार उपलब्ध कराया जाता है. उन्होंने बताया कि आपदा के समय जरूरतमंदों के बीच तीरपाल, दरी, फर्स्टएड कीट, बर्तन, सूखा खाद्य सामग्री, व जरूरत का सामान भी उपलब्ध कराया गया है. वहीं सड़क सुरक्षा व यातायात परिवहन के नियमों को लेकर जागरुकता अभियान के साथ बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया. डॉ इच्छित भारत ने बताया कि बोर्ड एग्जाम में बच्चों के अंदर स्ट्रेस टेंशन को कम करने उनके अंदर उत्साह को बढ़ाने व सही दिशा की ओर मार्गदर्शन के लिये ऐक्सपर्ट के द्वारा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है. वहीं पर्यावरण को लेकर भी कई कार्य किए गए है. पर्यावरण के संतुलन के लिये सार्वजनिक स्थानों एवं विद्यालय व विशेष दिवस पर पौधारोपण किया जाता है. चैयरमेन डॉ इच्छित भारत ने बताया कि आज युवाओं में बढ़ रहे मादक पदार्थों के सेवन को लेकर व्यसन मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया है. उन्होंने बताया कि रेड क्रॉस के द्वारा प्रशिक्षक के सहयोग स्कूल,कॉलेज व संस्थाओं में आगजनी,बाढ़, चक्रवाती हवा, सांप काटने पर, दुर्घटना जैसे हालात से निपटने के लिये लोगों को प्रशिक्षण दिया गया. उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस यही तक सीमित नहीं है बल्कि बस्ती, वार्ड, मुहल्ला व सोसाइटी में जाकर घरेलू गैस सिलेंडर के उपयोग व सावधानी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. दुर्गापूजा, छठ पर्व सहित अन्य त्योहारों में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिये रेड क्रॉस के द्वारा फर्स्टएड कीट उपलब्ध कराया जाता है. डॉ इच्छित भारत ने बताया कि भीषण गर्मी में राहगीरों के बीच बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन में ठंडा पेयजल की व्यवस्था रेड क्रॉस के द्वारा किया गया है. टीबी के मरीजो को रेड क्रॉस के सहयोग से खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया जाता है. मोटरसाइकिल चालक व चारपहिया वाहनों के चालकों को हेलमेट व सीटबेल्ट को लेकर जागरूकता अभियान चौक- चौराहों में किया गया. गरीब व असहाय बच्चों को निशुल्क पाठ्य- सामग्री व समाज के मुख्य धारा से जोड़ने के लिये कार्यक्रम किया जाता है. दुर्घटना या किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिये रेड क्रॉस यूथ हमेशा तैयार रहता है. रेड क्रॉस के द्वारा जिला स्थापना व विशेष आयोजन में स्टॉल लगाया जाता है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रेड क्रॉस के कार्यो की जानकारी मिले व लोगों को जागरूक किया जाता है. रेड क्रॉस के द्वारा योग दिवस व स्कूल,विद्यालयों में बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत के लिये योगाभ्यास कराया जाता है. गरीब व असहाय बच्चों को शिक्षित करने व विधालय से जोड़ने के लिये आवश्यक पहल के साथ उसकी उचित व्यवस्था किया जाता है. समाज को स्वच्छ व स्वस्थ के लिये वार्ड,मुहल्ला व सार्वजनिक स्थानों में लगातार स्वच्छता अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि लोकसभा, विधानसभा व अन्य चुनाव के दौरान स्वीप कार्यक्रम के तहत मताधिकार का उपयोग के लिये जागरूकता अभियान भी चलाया गया. उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में महामहिम राज्यपाल के कार्यक्रम के दौरान आदिवासी टोला में जरूरतमंदों के बीच मेडिकल कीट,बर्तन,तीरपाल, व जरूरत का सामान वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें