9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेड क्रॉस सोसाइटी का मेगा रक्तदान शिविर, 22 यूनिट रक्त संग्रहित

Red Cross Society's mega blood donation camp

जिले में रक्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए युवाओं को प्रेरित करने की आवश्यकता: डीएम सामाजिक जागरूकता बढ़ाने और महाविद्यालयों में अभियान चलाने पर जोर: मिक्की साहा किशनगंज.जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी विशाल राज के निर्देशन में एसएसबी 12वीं बटालियन फरिंगोला में मेगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया. शिविर में एसएसबी 12वीं बटालियन के जवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और 22 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया. इस अवसर पर डीएम ने कहा कि रक्तदान से जरूरतमंद मरीजों की तत्काल आवश्यकता को पूरा किया जा सकता है. हम सभी का यह कर्तव्य है कि जिले में रक्त की आपूर्ति कभी कम न होने दें. इसके लिए युवाओं को प्रेरित करना आवश्यक है. उन्होंने आगे कहा कि रक्तदान महादान है. समाज को जागरूक और प्रेरित करने के लिए निरंतर प्रयास करने होंगे. उन्होंने रेडक्रॉस सोसाइटी के सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे हर वर्ग में जागरूकता फैलाएं ताकि रक्तदान के महत्व को समझा जा सके. रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव मिक्की साहा ने जानकारी दी कि जिले के सभी महाविद्यालय, विद्यालय और समाज के विभिन्न वर्गों में नियमित जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि रक्तदान के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए कॉलेजों और स्कूलों में विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे. हमारा उद्देश्य है कि जिले में रक्त की आवश्यकता कभी अधूरी न रह जाए. सचिव मिक्की साहा ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि रक्तदान के प्रति न केवल जागरूकता बढ़े, बल्कि लोग इस पुनीत कार्य में सक्रिय रूप से भाग लें. उन्होंने कहा कि यह शिविर किशनगंज में स्वैच्छिक रक्तदान को प्रोत्साहित करने और जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ. रेडक्रॉस सोसाइटी ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए समाज के अन्य लोगों से इस महान कार्य में जुड़ने की अपील की. कार्यक्रम में एसएसबी 12वीं बटालियन के कमांडेंट बरजीत सिंह, कमांडेंट (चिकित्सा) अनिल कुमार काबरा, द्वितीय कमान अधिकारी काइको अथिको, सहायक कमांडेंट (संचार) विनय कुमार मिश्रा, सहायक कमांडेंट मनोज कुमार, रेडक्रॉस के सचिव मिक्की साहा, सीडीओ डॉ. मंज़र आलम, और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें