श्रावणी मेले का एमजीएम यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डा इच्छित ने किया उदघाटन, कहा बेहतर व्यवस्था है ताकि श्रद्धालुओं को न हो कोई परेशानी

श्रावणी मेला 2024 का उदघाटन माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ इच्छित भारत, नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मो कलीमउद्दीन, सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार, रेड क्रॉस के सचिव मिक्की साहा सहित अन्य अतिथियों ने उदघाटन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 8:56 PM

किशनगंज.शहर के पूरबपाली स्थित प्रसिद्ध भूतनाथ गौशाला मंदिर में सावन की पहली सोमवारी पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस मौके पर आयोजित श्रावणी मेला 2024 का उदघाटन माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ इच्छित भारत, नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मो कलीमउद्दीन, सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार, रेड क्रॉस के सचिव मिक्की साहा सहित अन्य अतिथियों ने उदघाटन किया.

माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ इच्छित भारत ने कहा कि भक्तों को कोई परेशानी नहीं हो उसके लिए कमेटी के द्वारा तमाम व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि इस बार वृहत पैमाने पर श्रावणी मेला का आयोजन किया जा रहा है. वही नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मो कलीमउद्दीन ने जिले वासियों को बधाई देते हुए कहा कि भक्तों को किसी तरह की कठिनाई नहीं हो उसके लिए मंदिर कमेटी के सदस्यों को तत्पर रहने की जरूरत है. इस मौके पर सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे और भक्तों को किसी को कोई परेशानी नहीं होगी. हर साल भूतनाथ मंदिर में लाखो श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचते है. ओदरा घाट स्थित डोंक नदी से जलभर कर लगभग दस किलोमीटर की पैदल यात्रा करके भक्त यहां पहुंचते है और भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा अर्चना कर मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद मांगते है. भक्तों ने बताया कि सच्चे मन से मांगी गई मनोकामना को भूतनाथ बाबा जरूर पूरा करते है. बताते चले कि इस वर्ष सावन मेला का 101वां साल है जिसे लेकर मंदिर कमेटी के द्वारा काफी तैयारी की गई है. मंदिर परिसर में मेला का आयोजन किया गया है. साथ ही साथ विश्व हिंदू परिषद, बजरंगदल,वीर शिवाजी सेना, युवा लोजपा सहित अन्य संगठनों के द्वारा भक्तों की सेवा के लिएशिविर लगाया गया है जिसमें भक्तों को शरबत, ठंडा पानी, फल आदि वितरित किया गया. इस मौके पर रेडक्रॉस के सचिव मिक्की साहा, सुनील तिवारी, सचिव सूरज चौहान, मनोज तिवारी, लक्ष्मी नारायण शर्मा, राकेश गुप्ता, अनुराग गुप्ता, अशोक गुप्ता, मानू साहा सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे. इसके अलावे ओदरा से भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर जाने वाले मार्गो में जहां जहां भीड़ थी वहां पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई थी. सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे. एसपी सागर कुमार कनीय पुलिस पदाधिकारी से व्यवस्था की जानकारी ले रहे थे. भीड़ वाले मंदिरों में महिला पुलिस की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी.

ओद्राघाट से जल लेने के लिए उमड़ी शिवभक्तों की भीड़

बेलवा.किशनगंज प्रखंड के बेलवा से सटे ओद्रा घाट पर सावन की पहली सोमवारी को शिवभक्तों की कतार लगी थी. जिला मुख्यालय से सटे बारह किलोमिटर दूर ओद्रा घाट पर शिवभक्तों का जमावड़ा देखा गया. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण की पहली सोमवारी को भक्तों ने ओद्रा घाट से जल लिया और बोल बम का नारा लगाते हुए किशनगंज जिला स्थित भूतनाथ मंदिर में जलाभिषेक किया, काँंवरियों में बच्चे, बड़े, बूढ़े और खासकर महिलाओं की अधिक भीड़ देखने को मिली, बेलवा ओद्रा घाट से किशनगंज भूतनाथ मंदिर के रास्ते में कई जगह कांवरियों का सेवा करते हुए भी लोग नजर आए. इस दौरान कांवरियों को ठंडा पानी, शर्बत, फल इत्यादि देते हुए दिखाई दिए, सालकी, गाछपाड़ा, पुलिस लाइन, पश्चिमपाली, सुभाषपल्ली, डेमार्केट, सहित कई जगहों पर कांवरिया सेवा शिविर लगा कर कांवरियों को पानी, शर्बत, फल इत्यादि दिया गया. जिससे कांवरियों को रास्ते भर राहत भी मिलती रही. ओद्रा घाट पर श्रावण की पहली सोमवारी को देखते हुए जिला प्रशासन चौकस था. पुलिस घाट पर बोलबम कांवरियों की भीड़ पर नजर बनाये हुए थे. ताकि कावरियों को किसी तरह की कोई कठिनाई न हो, नदी में डूबने से बचाने के लिए एसडीआरएफ की टीम भी मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version