शिविर में 591 दिव्यांगजनों का किया गया पंजीकरण

21 अक्तूबर से 28 अक्तूबर तक दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाणीकरण एवं यूडीआईडीकार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 8:39 PM

कोचाधामन.अपर मुख्य सचिव, समाज कल्याण विभाग एवं निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय के निदेशानुसार जिले में प्रखंडवार 21 अक्तूबर से 28 अक्तूबर तक दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाणीकरण एवं यूडीआईडीकार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में कोचाधामन प्रखंड के कोचाधामन स्वास्थ्य केंद्र में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में दिव्यांगजनों का पंजीकरण कर उनके दिव्यांगता प्रमाणीकरण हेतु चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार द्वारा की गई थी.माता गुजरी देवी मेडिकल कॉलेज द्वारा भी मनोचिकित्सक एवं इनटी के विशेषज्ञ भी प्रतिनियुक्त किए गए थे. इसके अतिरिक्त बीडीओ राम पासवान द्वारा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति, पंजीकरण काउंटर , पेयजल आदि की व्यवस्था की गई थी, बुनियाद केंद्र से जिला प्रबंधक नूरी बेगम, आसिम कमर पी&ओ भी शामिल थे. शिविर में कुल 591 दिव्यांगजनों का पंजीकरण किया गया जिसमें 250 दिव्यांगजन वैसे थे जिनका पूर्व में प्रमाणीकरण हो चुका है ,उन्होंने यूडीआईडी कार्ड के लिए आवेदन दिया जिनमें से 19 आवेदकों की प्रविष्टि तत्काल कर दी गई. शीघ्र ही उन्हें यू डी आई डी कार्ड निर्गत कर दिया गया . शेष की भी प्रविष्टि जल्द कर दी जाएगी और उन्हें भी यू डी आई डी कार्ड निर्गत किया जाएगा. इसके अलावा 341 नए आवेदकों का तत्काल प्रमाणीकरण किया गया जिन्हें भी ऑनलाइन कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र और यू डी आई डी कार्ड निर्गत किया जाएगा. 23 अक्तूबर को बहादुरगंज प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र में विशेष शिविर का आयोजन किया गया है. इस शिविर में सहायक उपकरण, बैट्री चलित ट्राइसाइकिल के लिए भी आवेदन प्राप्त किए जाएंगे. यह जानकारी सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, रविशंकर तिवारी ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version