10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशनगंज में नियमित टीकाकरण अभियान ने पकड़ी रफ्तार, 96 लक्ष्य प्राप्त

जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ और व्यापक बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. अब तक जिले में 96 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया गया है.

किशनगंज.जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ और व्यापक बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. अब तक जिले में 96 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया गया है, जबकि टेढ़ागाछ प्रखंड में यह आंकड़ा 90 प्रतिशत तक पहुंच चुका है. अभियान की सफलता और शेष लाभार्थियों को टीकाकरण से जोड़ने के लिए सोमवार को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेंद कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में टीकाकरण के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गई और आगामी तीन महीनों में 100 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य तय किया गया है.

नियमित टीकाकरण -बच्चों और माताओं की सुरक्षा का कवच

टीकाकरण बच्चों और गर्भवती महिलाओं को पोलियो, खसरा, डिप्थिरिया, टेटनस और अन्य घातक बीमारियों से बचाने का सबसे कारगर तरीका है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार ने बैठक में कहा कि स्वस्थ बच्चे ही स्वस्थ समाज की नींव हैं. टीकाकरण बच्चों को न केवल बीमारियों से बचाता है, बल्कि उनके शारीरिक और मानसिक विकास में भी मदद करता है. उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे टीकाकरण में कोई लापरवाही न बरतें और स्वास्थ्य विभाग की टीम को पूरा सहयोग करें.

स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा और नई योजनाएं

बैठक में सीएचओ, एएनएम, आशा फैसिलिटेटर और आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. देवेंद कुमार ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया कि वे घर-घर जाकर टीकाकरण से छूटे हुए लाभार्थियों की पहचान करें और उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित करें.

मिशन 100 प्रतिशत टीकाकरण – घर-घर दस्तक देगी स्वास्थ्य टीम

अगले तीन महीनों में टीकाकरण कवरेज को 100 प्रतिशत तक पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक रणनीति बनाई है. आशा कार्यकर्ता, एएनएम और स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर लाभार्थियों की पहचान करेंगे. इसके अलावा, टीकाकरण सत्रों को ग्रामीण और दूर-दराज के इलाकों में सुगम बनाने के लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए जाएंगे.

जागरूकता अभियान से बढ़ेगी भागीदारी

जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण के महत्व को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य शिविर और जागरूकता सत्र आयोजित कर आमजन को टीकाकरण और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के लाभ बताए जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें