आसमान में बादल छाने से गर्मी से मिली राहत, बारिश नहीं होने से किसान परेशान

शहर सहित प्रखंड भर में सोमवार को दिन भर सुबह से ही बादल छाए रहे. बादल छाए रहने के साथ चली ठंडी हवाओं से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली लेकिन दिन भर उमस के कारण लोगों का बुरा हाल रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 11:13 PM

ठाकुरगंज (किशनगंज). शहर सहित प्रखंड भर में सोमवार को दिन भर सुबह से ही बादल छाए रहे. बादल छाए रहने के साथ चली ठंडी हवाओं से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली लेकिन दिन भर उमस के कारण लोगों का बुरा हाल रहा. दोपहर तक बादल छाए रहने के बाद सूरज के दर्शन हुए. दोपहर तक वापस बादल छाने से लोगों को गर्मी के तल्ख तेवरों से निजात मिली. दोपहर बाद ठंडी हवाओं का दौर शुरू हो गया.

दिन भर बादल छाए रहने से लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को उम्मीद बंधी लेकिन देर शाम तक बारिश नहीं होने से उन्हें निराशा ही हाथ लगी. दिन में कई बार हो रही बिजली कटौती से लोगों से भी लोगों को परेशानी उठानी पड़ी. पूरा अप्रेल माह गुजर जाने के बाद भी बारिश नहीं होने से निराश क्षेत्रवासियों को सोमबार को दिन भर बादल छाए रहने से बारिश की उम्मीद बंधी थी लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी. वहीं दिन भर उमस के चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ी.

अधिकतम तापमान में आई मामूली गिरावट

पिछले एक पखवाड़े से अधिकतम तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ सोमबार को मामूली गिरावट दर्ज की गई जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. सोमवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

परेशान अन्नदाता

इस साल न तो मौसम साथ दे रहा है और न ही बिजली पर्याप्त मिल पा रही है. पिछले डेढ़ सेइलाके में पानी की एक बूंद नहीं गिरी. आलम यह है कि पानी के अभाव में विभिन्न फसल की खेती खराब हो रही है. चाहे पटसन हो या मक्का या चायपत्ती या अनारस तमाम खेतों पर खड़ी फसल पीली पड़ने लगी है. बिना पानी ठाकुरगंज में सूखे जैसे हालात दिखाई देने लगे हैं. ऐसे में किसान खासा परेशान है. कभी धूप तो कभी बादल जरूर बन रहे हैं. पानी नहीं मिलने से कई खेतों की फसल खराब हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version