Loading election data...

सरदार पटेल व इंदिरा गांधी को किया याद

जिला कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 40वीं पुण्यतिथि एवं देश के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 149वीं जयंती मनाई गई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 9:08 PM

किशनगंज.जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा गुरुवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 40वीं पुण्यतिथि एवं देश के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 149वीं जयंती मनाई गई. कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश के सबसे सशक्त व मजबूत, शक्तिशाली आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के देशहित में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल के बारे में बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल हमेशा निष्ठा और ईमानदारी के पर्याय रहे, वे भारत के आर्थिक और औद्योगिक विकास के विजन वाले दिग्गज नेता थे. कार्यक्रम के दौरान अरुण कुमार साह, अबसारुल हुसैन, जुल्फिकार अहमद अंसारी, तौसीफ अंजार, संतोष कुमार चौधरी, शंभू यादव, सजल कुमार साह, ईला देवी, तनवीर आलम, सौमेन्द्र बहादुर आदि वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की गरिमामई उपस्थिति रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version