ग्रामीण कार्य विभाग ने 123 पुलों के जिले में निर्माण का भेजा प्रतिवेदन

शत प्रतिशत स्थलीय निरीक्षण कर विभाग को भेजे जाने वाले प्रतिवेदन को तैयार करेंगे

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 8:07 PM
an image

किशनगंज ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा ग्रामीण पथों पर जरूरी पुलों के निर्माण की सूची की मांग की गयी है. किशनगंज जिला अंतर्गत सभी ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंताओं से पुल निर्माण से संबंधित प्रतिवेदन विभाग को भेजने की मांग की गयी थी.डीएम तुषार सिंगला द्वारा सभी कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, किशनगंज को निर्देश दिया गया था कि शत प्रतिशत स्थलीय निरीक्षण कर विभाग को भेजे जाने वाले प्रतिवेदन को तैयार करेंगे. कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमण्डल-1, किशनगंज (टेढ़ागाछ, कोचाधामन, बहादुरगंज एवं किशनगंज) से प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में जिले में 86 एवं कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमण्डल-2, किशनगंज (पोठिया, ठाकुरगंज एवं दिघलबैंक) के द्वारा 37 कुल 123 पुलों के निर्माण हेतु विभाग को प्रतिवेदन भेजा गया है. विभाग को उपलब्ध कराये गये इन पुलों में कुछ पुराने पुलों के स्थान पर नए पुलों के निर्माण का भी प्रस्ताव भेजा गया है. डीएम ने बताया कि इन पुलों का निर्माण होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बहुत ही सुविधा होगी. विभाग को भेजे गये पुल निर्माण की सूची में स्थानीय जन प्रतिनिधि तथा आम लोगों से प्राप्त सुझावों को भी समाहित किया गया है. विभाग से स्वीकृति प्राप्त होते ही पुल निर्माण की दिशा में अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version