मदरसा में गठित कमेटी को लेकर भू दाता में आक्रोश, डीएम को सौंपा ज्ञापन
तेघरिया में स्थित मदरसा संख्या 484 मदरसा मोफीदुल इस्लाम में गठित कमेटी में अनियमितता को लेकर भूमिदाता और ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी विशाल राज को आवेदन सौंप कर कारवाई की मांग की है.
किशनगंज. कोचाधामन प्रखंड के तेघरिया में स्थित मदरसा संख्या 484 मदरसा मोफीदुल इस्लाम में गठित कमेटी में अनियमितता को लेकर भूमि दाता और ग्रामीणों ने बुधवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज को आवेदन सौंप कर कारवाई की मांग की है. इस दौरान जमीन दाता गुफरान आलम फौजी ने बताया कि मदरसा में नियमों को ताक पर रख कर कमेटी का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा यह नियम बनाया गया है कि कमेटी में जमीन दाता के परिवार से एक व्यक्ति रहेंगे. लेकिन हेड मौलवी ने मुझे बिना किसी तरह की जानकारी दिए कमेटी का गठन कर दिया. वही उन्होंने कहा कि जब पूरे मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी को जांच के लिए आवेदन दिया गया तो उन्होंने भी बिना दस्तावेजों के जांच किए गलत रिपोर्ट तैयार कर दिए. गुफरान आलम ने कहा कि जांच कर हेड मौलवी और इस मामले में जो भी दोषी पाए जाए उनके खिलाफ कारवाही की जाए. उन्होंने बताया कि जिला पदाधिकारी ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है