कब्रिस्तान जाने वाली सड़क की मरम्मत न किये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
कब्रिस्तान तक शव ले जाने में घुटने भर कीचड़ से होकर जाना पड़ता है.
पोठिया पोठिया प्रखंड के नौकट्टा ग्राम पंचायत अंतर्गत मिलिकबस्ती चनामना गांव में रविवार को कब्रिस्तान जाने वाली सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों ने मांग की है कि गांव के एक मात्र कब्रिस्तान जाने वाली मुख्य सड़क आजादी के बाद से प्रशासनिक उपेक्षा का दंश झेल रही है. कब्रिस्तान तक शव ले जाने में घुटने भर कीचड़ से होकर जाना पड़ता है. कई बार चनामना ग्रामवासियों ने सांसद डॉ मो जावेद एवं विधायक इजहारुल हुसैन से चनामना कब्रिस्तान सड़क की पक्कीकरण की मांग की लेकिन इस दिशा में किसी प्रकार की पहल नहीं की गयी. ग्रामीण लंबे समय से उक्त सड़क के पक्कीकरण की मांग कर रहे है. सड़क नहीं बनने से वर्तमान समय में लोगों को कीचड़मय एवं घुटने भर गड्ढे से होकर कब्रिस्तान जाना पर रहा है. जिससें लोगों में भारी आक्रोश है. टीपीझाड़ी ग्राम पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मो नूरुद्दीन ने बताया कि नौकट्टा पंचायत के चनामना पामल टोला, डोंगरा पश्चिम बस्ती, बोगला डांगी, बैड़बाड़ी, धुलाबाड़ी एवं टीपीझाड़ी ग्राम पंचायत का चनामना पश्चिम टोला, नजरपुर, भोलीगछ, मदरसा टोला सहित एक दर्जन से अधिक गांव के दस हजार की आबादी के लिए यह सड़क महत्वपूर्ण है. जहां साल भर कीचड़ एवं गड्ढे बने रहते है. इस सड़क पर बिहार सरकार की योजना का कोई कार्य अबतक नहीं किया गया है. लोगों ने कई बार अपनी समस्या प्रखंड प्रशासन सहित सांसद एवं विधायक के समक्ष रखा, लेकिन कब्रिस्तान सड़क के निर्माण कार्य की दिशा में किसी प्रकार की कार्रवाई नही की गयी. जिससे लोगों में काफी आक्रोश है. बारिश के दिनों में सड़क का बुरा हाल हो गया है. जनाजा के काफिले को गंदी पानी से ले जाना अब बेहद मुश्किल हो गया है. इस मौके पर मो सलाउद्दीन, मुस्लिम उर्फ जंगली, तहसीन रजा, तबरेज आलम, असरार, सरजीलआलम, मो.सफिर, हसीबुरहमान, रईसुद्दीन, सनाउल्लाह, मो.रफीक सहित स्थानीय दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है