ठाकुरगंज.किशनगंज से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में आरक्षित टिकट नहीं है. सामान्य में भी चलना कठिन है. इन ट्रेनों में फरवरी के बाद तक की टिकट पहले से बुक हैं. ऐसे में महाकुंभ में स्नान करने जाने वाले लाेगों को ट्रेन में टिकट तो दूर चढ़ने तक को रास्ता नहीं मिल पा रहा है. रेलवे ने भी ऐसी परिस्थितियों में अपने हाथ खड़े कर दिए हैं.
हर रोज 40 से 50 लोग टिकट आरक्षित न होने पर लौट रहे हैं. बताते चले महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हो गया है. कई सौ वर्षों बाद बने अद्भुत योग के चलते हर कोई महाकुंभ में स्नान कर पुण्य कमाने की तैयारी हैं.किशनगंज रेलवे स्टेशन होकर से ब्रह्मपुत्र मेल, राजधानी, पूर्वोतर सम्पर्क क्रांति , सिक्किम महानंदा , बीकानेर एक्सप्रेस, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के अलावे कई स्पेशल ट्रेने प्रयागराज होकर परिचालित हो रही है. इन ट्रेनों में आरक्षित टिकट तो दूर कहीं भी पैर रखने को जगह नहीं हैं. टिकट आरक्षित न होने पर लोग सामान्य डिब्बों में सवार हो रहे हैं. ऐसे में उनमें भी पैर रखने तक को जगह नहीं है. यात्रियों को बड़ी मुश्किल से अपने गंतव्य को पहुंचना पड़ रहा है. ठाकुरगंज निवासी संजीव सिंह, पांडव झा, अनिल साह, रंजित सिंह आदि ने बताया कि अचानक कुम्भ के लिए कार्यक्रम बनाया गया है लेकिन टिकट नहीं मिल रहा है. बताते चले किशनगंज स्टेशन पर अपेक्षाकृत कोटा नहीं है. ऐसे में लोगों को प्रयागराज के लिए टिकट न मिलने से परेशानी है.रेलवे को चलानी चाहिए स्पेशल ट्रेन
गलगलिया निवासी मृत्युंजय राय, गणेश राय ने बताया कि महाकुंभ में हर कोई स्नान करना चाहता है. हर कोई रेल से जाना पसंद करता है. यह आरामदायक भी है. रेलवे को किशनगंज के रास्ते प्रयागराज के लिए महाकुंभ के दौरान स्पेशल ट्रेन चलानी चाहिए. इससे लोगों को टिकट मिल पाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है