24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूटान में फंसे 116 बिहार के निवासियों को भूटान गेट नंबर एक से किया रिसिव

भूटान में फंसे 116 बिहार के निवासियों को भूटान गेट नंबर एक से किया रिसिव

किशनगंज: कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु देशव्यापी लॉकडाउन के परिपेक्ष्य में गृह मंत्रालय भारत सरकार तथा अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग (विशेष शाखा) पटना के आलोक में भूटान में फंसे बिहार के 116 निवासियों को बिहार के अलग-अलग जिलों में वापस लाने हेतु जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया निर्गत की गई है़. जिसके आलोक में भूटान में स्थित भारतीय दूतावास में पंजीकृत भारतीय निवासियों में से 116 बिहार के निवासियों को प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के द्वारा भूटान गेट नंबर 01 जयगांव, जिला अलीपुरद्वार से रिसीव किया गया. जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में सभी यात्रियों की मेडिकल स्क्रिनिंग की प्रक्रिया भूटान गेट नंबर 01 पर पूर्ण की गयी़.

आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल कराया गया़

सभी संबंधित यात्रियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल कराया गया़ सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए कुल 6 बसों के द्वारा यात्रियों को किशनगंज जिलान्तर्गत मोतीहारा स्थित बाबा साहेब अंबेडकर आवासीय विद्यालय लाया जा रहा है. जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में भूटान से लाए जा रहे यात्रियों को 14 दिन के लिए कोरेंटिन केंद्र गया भेजने हेतु पूर्ण व्यवस्था कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें