पौआखाली.पिछले कई दिनों से रुक रुककर हो रही बारिश ने नगर की व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. नगर के मुख्य गलियों और मार्गों में एक एक सप्ताह से जलजमाव और कचरे की ढेर से नगरवासी बेहद ही त्रस्त हैं. इनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. नगर के सबसे प्रमुख वार्डों में शुमार वार्ड संख्या आठ में हनुमान मंदिर के सीधे अपोजिट साइड वाली गली में पिछले एक सप्ताह से जलजमाव की शिकायत बनी हुई है. यहां जल निकासी का कोई प्रबंध अबतक नगर प्रशासन के द्वारा नही किए जाने से गली में जमा गंदा पानी आवासीय घरों के अंदर घुसने लगा है, जिस वजह इस गली के लोग काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं. इस कुव्यवस्था के शिकार बिनोद कुमार सिन्हा ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा है कि मंगलवार की रात को उनके घर के अंदर पानी प्रवेश कर गया था और रातभर पानी को जैसे तैसे बाहर निकालने का प्रयास किया गया. वहीं बगल के ही पंकज सिंह और मनोज साह के घरों में भी पानी प्रवेश कर जाता है जिनसे इनके घरों के अंदर रखे वस्तुओं को काफी नुकसान पहुंचता है. गौरतलब हो कि विगत कई वर्षों से यही हालत बनी हुई है. मुहल्लावासी नीलेश सिन्हा ने कहा कि गंदे जलजमाव के कारण घर के लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. मनोज साह, पंकज सिंह, बिनोद सिन्हा सहित अन्य ने कहा है कि गली में जमा गंदा पानी बदबू फैलाने लगा है. महिलाएं पास के मंदिर में पूजा तक नहीं करने जा पा रही है. गंदे पानी में विषैले मच्छरों के प्रकोप से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. बच्चे पानी में ना जाए इसको लेकर हर समय घरवालों को सतर्क रहना पड़ रहा है. इन लोगों का आरोप है कि अबतक इनकी सुधि लेने को ना कोई जनप्रतिनिधि आया है और ना तो नगर का कोई पदाधिकारी ही. आखिर जलजमाव की इस गंभीर समस्या से मुक्ति दिलाने में नगर प्रशासन क्यों खामोश बैठा है यह सवाल अब खड़ा होने लगा है. गौरतलब हो कि रसिया पीएमजीएसवाई मार्ग में एक कलवर्ट हुआ करता था जिस ओर से मुहल्ले का जल निकासी हुआ करता था किंतु, आवासीय बसावटों के चलते उक्त कलवर्ट को हमेशा के लिए जाम कर बंद कर दिया गया है, जिस वजह से ही यह समस्या उत्पन्न हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है