ठाकुरगंज.ठाकुरगंज नगर पंचायत द्वारा हटिया में बनाई जा रहे दुकानों के मामले में विवाद धमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ नगर पंचायत जहां दुकानों के निर्माण के मामले में अडिग है वही हटिया में खुदरा दुकानदारी करने वाले दुकानदारों ने भी ठाकुरगंज हाट बाजार संघर्ष समिति का गठन कर इस मामले में लंबी लड़ाई का ऐलान कर दिया है. कमिटी गठन के साथ साथ इन लोगों ने मुख्यमंत्री, विधानसभा ने विपक्ष के नेता और नगर विकास विभाग के मंत्री संग मुख्य सचिव , प्रधान सचिव नगर विकास व आवास विभाग, प्रधान सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल, डीएम, किशनगंज को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाईं है. इस मामले में इन लोगो ने आरोप लगाया है की भ्रामक तथ्यों को प्रस्तुत कर साप्ताहिक हाट बाजार के स्थल पर खुला शेड बनवाने के बजाय पक्की दुकानों का निर्माण करवाने का प्रयास नगर पंचायत कर रहा है और इस निर्माण से कई प्रभावशाली व्यक्तियों को अवैधानिक तरीके से लाभ पहुंचाकर अवैध आय अर्जन की मंशा प्रतीत होती है. इस पत्र में लगभग 250 दुकानदारों ने हस्ताक्षर हैं. ठाकुरगंज नगरपंचायत के वार्ड संख्या 10 में स्थित बिहार सरकार के भूमि पर 50 वर्ष से भी अधिक वर्षो से सप्ताह में दो दिन हाट बाजार लगता है. इसमें नगर पंचायत के सीमाओं से सटे ग्राम पंचायत के छोटे बड़े सब्जी फल उत्पादकों के द्वारा अस्थाई दुकाने लगाकर अपने -अपने परिवार का भरण पोषण करते है उक्त हाट बाजार का प्रतिवर्ष सैरात बंदोबस्ती होती आ रही है. जिसमे निहित प्रावधानों के तहत सभी अस्थाई विक्रेताओं के द्वारा बंदोबस्त धारकों को निर्धारित शुल्क दिया जाता विक्रेताओं को मौसमी प्रकोपसे बचाने व अन्य आवश्यक सुविधा उपलब्ध करवाने की बात मौखिक रूप से प्रचारित किया गया. किन्तु न अंचल अमीन के द्वारा मापी करवाकर उक्त स्थल का सीमांकन करवाया गया न ही अतिक्रमणकारियों को चिन्हित किया गया और न ही एकोई आम सूचना सार्वजनिक रूप से प्रसारित करवायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है