11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्व कर्मचारी ने मारपीट का लगाया आरोप, पिता-पुत्र गिरफ्तार

म्यूटेशन के मुद्दे पर कहासुनी के बीच बुधवार को बहादुरगंज अंचल के हल्का कार्यालय में राजस्व कर्मचारी तारिक अहमद के साथ मारपीट कर बुरी तरह उन्हें घायल किये जाने का मामला प्रकाश में आया है.

आरोपित ने बताया कि कर्मचारी व अंचलाधिकारी पर म्यूटेशन के नाम पर अवैध वसूली किये जाने की थाने में की है शिकायत बहादुरगंज.म्यूटेशन के मुद्दे पर कहासुनी के बीच बुधवार को बहादुरगंज अंचल के हल्का कार्यालय में राजस्व कर्मचारी तारिक अहमद के साथ मारपीट कर बूरी तरह उन्हें घायल किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जहां घायल राजस्व कर्मचारी की तरफ से दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने मारपीट के लिए आरोपित पेशे से वकील अबसार आलम एवं उनके पिता तस्लीम आलम को गिरफ्तार कर लिया. जिसे न्यायिक हिरासत में किशनगंज जेल भेज दिया गया. राजस्व कर्मी ने पुलिस को दी गयी लिखित शिकायत में अंकित किया है दिन के लगभग 11 बजे अपने कार्यालय में मैं कार्य कर रहा था तभी नप बहादुरगंज के वार्ड नं 03 के चौरासी ग्राम के निवासी अबसार आलम अपने पिता तस्लीम आलम के साथ आये और गाली – गलौज पर उतारू हो गये. देखते ही देखते अबसार आलम ने मेरे चेहरे व नाक – मुंह पर जोरदार हाथ चला दिया एवं बुरी तरह मुझे लहुलुहान कर दिया. मौके पर लैपटॉप भी पटक कर तोड़ दिया. इतने में आसपास के लोगों ने मुझे किसी तरह उठाकर बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. घायल कर्मचारी के अनुसार इससे पहले भी आरोपित के द्वारा बेवजह ही गाली – गलौज एवं धमकी दी जाती रही है. उधर , गिरफ्तार वकील अबसार आलम ने बताया कि म्यूटेशन के नाम अवैध वसूली की लिखित शिकायत उन्होंने अंचल अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी के विरुद्ध थाने पहले से दे रखी है. जिसमें कहा गया है कि किस तरह उनसे एक जमीन के म्यूटेशन के बदले पहले 20 हजार रूपये की राशि वसूली गयी एवं फिर एक लाख की मांग की जा रही थी. इसी म्यूटेशन के कामकाज से कार्यालय पहुंचा तो उल्टे कर्मचारी मारपीट पर उतारू हो गया. उधर , अंचल अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी जमीन के म्यूटेशन के निस्तारण को लेकर दोनों पक्ष को आज बुधवार को बुलाया गया था. जहां एक पक्ष अंचल कार्यालय पहुंचा तो दूसरे पक्ष ने परिसर के हल्का कचहरी कार्यालय में आकर मौजूद राजस्व कर्मचारी पर हमला बोल दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें