प्रात 10:30 से दोपहर 2 बजे तक सुननी होगी आमजनों की समस्याएं जीपीएसयुक्त फोटो करना होगा शेयर पोठिया.जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सीओ मोहित राज ने एक पत्र जारी कर अंचल के सभी राजस्व कर्मचारियों को अपने-अपने हल्का के निर्धारित स्थान में बैठकर रैयतों व आमजनों की समस्याओं का समाधान करने को लेकर आदेश जारी किया है. सीओ मोहित राज ने कहा कि सभी राजस्व कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने निर्धारित स्थान पर सुबह 10:30 से दोपहर 2 बजे तक बैठेंगे और स्थान का प्रतिदिन जीपीएस युक्त फोटो अंचल ग्रुप में शेयर करेंगे. इस दौरान रैयत व आमजनों की सुविधा हेतु निर्धारित स्थान के मुख्य दीवार पर राजस्व कर्मचारी का नाम,मोबाइल नंबर,बैठने का दिन एवं समय का लेखन भी अगले तीन दिनों के अंदर करने के निर्देश दिए गए है. उल्लेखनीय है कि पोठिया प्रखंड के डूबानोची व फाला पंचायत के लिए राजस्व कर्मचारी मो.मुस्तफा की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसी प्रकार टीपीझाड़ी,नौकट्टा,शीतलपुर,दामलबाड़ी पंचायत के लिए राजस्व कर्मचारी मिथिलेश कुमार झा, छत्तरगाछ, कुसियारी, गोरूखाल के लिए राजस्व कर्मचारी महेंद्र कुमार. कोल्था,जहांगीरपुर,पनासी के लिए राजस्व कर्मचारी अखलाक अंसारी. सारोगोरा,भोटाथाना के लिए राजस्व कर्मचारी तारा कुमारी. बुढ़नई,कस्बा कलियागंज के लिए राजस्व कर्मचारी मोइदरीश. रायपुर, परलाबाड़ी, मिर्जापुर पंचायत के लिए राजस्व कर्मचारी अमर कुमार पासवान. बुधरा,उदगारा,पहाड़कट्टा पंचायत के लिए राजस्व कर्मचारी धनंजय कुमार सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है