ठाकुरगंज. बहादुरगंज अंचल के राजस्व कर्मचारी तारिक अहमद के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर गुरुवार को ठाकुरगंज अंचल के राजस्व कर्मचारियों द्वारा प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन किया गया. इसमें राजस्व कर्मी के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किये जाने व राजस्व कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है. इस दौरान कर्मचारियों ने बतया कि वर्तमान समय में काम करना मुश्किल हो गया है. हम सभी भय के माहौल में जी रहे हैं. आये दिन रैयतों द्वारा नियम के विरुद्ध कार्य करने का दबाव बनाया जाता है और गाली गलौज किया जाता है. कर्मचारियों ने कार्य अविधि के दौरान सुरक्षा प्रदान करने, प्रदर्शन में अंचल निरीक्षक अभिषेक, कर्मचारी पवन, अमित, जितेन्द्र, नसीम, मुकेश, सुमित संजीव, कमल के अलावे ओपरेटर मुकेश और इदुल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है