ठाकुरगंज. बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ गोप गुट के द्वारा 17 सूत्री मांगों को लेकर राजस्व कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर मंगलवार से चले गए हैं. जिससे अंचल का कार्य प्रभावित होने लगा है. इस संबंध में राजस्व कर्मचारियों ने बताया कि अपनी विभिन्न मांगो को लेकर मंगलवार से वे लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. अपनी मांगो के समर्थन में उन्होंने कहा कि नव नियुक्त राजस्व कर्मचारी को अविलंब गृह जिला में पदस्थापित किए जाने, राजस्व कर्मचारी को कार्य एवं योग्यता के आधार पर वेतन सुधार करते हुए ग्रेड वेतन 1900 के स्थान पर 2800 किए जाने, नव नियुक्त राजस्व कर्मचारी एवं शेष पुराने वंचित राजस्व कर्मचारियों की यथाशीघ्र सेवा संपुष्टि कराए जाने, राजस्व कर्मचारी से अतिरिक्त पंचायत का प्रभार हटाए जाने तथा उन्हें राजस्व के अतिरिक्त अन्य किसी कार्य में नहीं लगाए जाने, सभी पंचायत के लिए राजस्व कर्मचारी के रिक्त पदों को यथाशीघ्र भरे जाने, राजस्व कर्मचारी के सुरक्षा और सम्मान की गारंटी सुनिश्चित किए जाने, अनुकंपा पर या अन्य परीक्षा से बहाल राजस्व कर्मचारी का संपर्क परिवर्तन किसी भी तरह से नहीं किया जाने तथा किए गए संवर्ग परिवर्तन को वापस किए जाने, राजस्व कर्मचारी को बायोमेट्रिक प्रणाली से उपस्थिति बनाने से मुक्त किए जाने, राजस्व कर्मचारी को लिपिक संवर्ग की भांति कंप्यूटर की सक्षमता की अनिवार्यता से मुक्त किए जाने, राजस्व कर्मचारी की सुविधा तथा एसीपी या एमएसीपी का लाभ बिना शर्त जो लंबे अरसे से लंबित है. उसे प्रदान किये जाने आदि मांगों को लेकर राजस्व कर्मचारी के हड़ताल पर गये है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है