सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता – डीएम किशनगंज.शहर के रामपुर स्थित इमाम बुखारी यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में सोमवार को डीएम विशाल राज की मौजूदगी में अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थानों की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में डीएम विशाल राज ने कहा कि सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है. इसके लिए फेसबुक लाइव सहित विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जाता है. डीएम श्री राज ने कहा कि नागरिक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे उनके कार्यालय में आ सकते है. डीएम ने कम्युनिकेशन गैप को दूर करने की दिशा में कार्य करने का आश्वासन भी दिया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय आयोग अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष प्रोफेसर शाहिद अख्तर ने शैक्षणिक संस्थानों की समस्याओं को सुना. साथ उन समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव पहल किए जाने की बात कही. पूर्व विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने कार्यक्रम में एएमयू किशनगंज सेन्टर के सभी टीचिंग एवं नन टीचिंग पदों की यूजीसी से स्वीकृति, एएमयू किशनगंज सेन्टर को हस्तांतरित 224.02 एकड़ जमीन पर राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, एनएमसीजी नई दिल्ली से निर्माण कार्य पर लगे रोक को हटाने, केन्द्र सरकार द्वारा मदरसा आधुनिकीकरण के तेहत विज्ञान शिक्षकों एवं कम्प्यूटर शिक्षकों के लंबित मानदेय का भुगतान, प्राइवेट स्कूलों में मातृ भाषा के तेहत उर्दू की पढ़ाई सहित अन्य मामलों को रखा. तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन मौलाना मोतिउर रहमान ने भी अपने विचार प्रकट किए. साथ ही अल्पसंख्यक संस्थानों की वर्तमान स्थिति के बारे में बताया. बैठक में कर्नल ताहिर मुस्तफा, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता इरशाद अहमद, डीईओ नासिर हुसैन, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी आदि मौजूद थे। फोटो -सोमवार ओडिटोरियम हॉल में आयोजित समीक्षा बैठक में डीएम व अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है