24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान, गेहूं,मक्का अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक में डीएम ने दिये कई निर्देश

जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में धान, गेहूं, मक्का अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक आहुत की गई. खरीफ विपणन मौसम 2023-24 अन्तर्गत इस जिले में कुल-58914.14 एमटी (54.83%) धान की अधिप्राप्ति हुई है.

किशनगंज. जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में धान, गेहूं, मक्का अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक आहुत की गई. खरीफ विपणन मौसम 2023-24 अन्तर्गत इस जिले में कुल-58914.14 एमटी (54.83%) धान की अधिप्राप्ति हुई है. अधिप्राप्त किये गये धान के समतुल्य कुल-40061.62 एमटी फोर्टिफायड चावल के विरूद्ध कुल- 33071.69.00 एमटी (82.55%) फोर्टीफायड चावल निगम के संग्रहण केंद्र पर जमा किया गया है. इस प्रकार अभी भी 6989.92 एमटी (17.45%) फोर्टीफायड चावल निगम के संग्रहण केंद्र पर जमा कराया जाना शेष है. जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को अवगत कराया गया कि अवशेष बचे 6989.92 एमटी (17.45%) फोर्टीफायड चावल विभागीय निर्देशानुसार निगम के संग्रहण केंद्र पर उसना चावल के रूप में जमा कराया जाना है. जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, किशनगंज को निदेश दिया गया कि निगम के संग्रहण केंद्र पर जमा हो रहे सीएमआर के भुगतान में अनावश्यक विलंब नहीं करेंगे. डीएम ने सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को निदेशित किया कि एक सप्ताह के अंदर अवशेष सीएमआर निगम के संग्रहण केंद्र पर जमा करवा दे. उन्हें गेहूं अधिप्राप्ति कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. मक्का अधिप्राप्ति कार्य तुरंत प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राखा निगम, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रबंधक सीएमआर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें