खेल मैदान स्थल के चयन का समीक्षा बैठक में डीडीसी ने कार्यक्रम पदाधिकारियों को दिया निर्देश

उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता की अध्यक्षता में सभी कार्यक्रम पदाधिकारी एवं सहायक अभियंता के साथ मनरेगा के विभिन्न महत्वपूर्ण आयामों की समीक्षा की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 8:53 PM

किशनगंज.उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता की अध्यक्षता में सभी कार्यक्रम पदाधिकारी एवं सहायक अभियंता के साथ मनरेगा के विभिन्न महत्वपूर्ण आयामों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को सभी पंचायतों में विभाग द्वारा खेल मैदान के लिए निर्धारित तीन श्रेणियों एवं न्यूनतम चार प्रकार के अवयवों के निर्माण के लिए स्थल चिन्हित करने हेतु सभी मुखिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. विभागीय निदेशानुसार खेल मैदान संबंधी सभी योजनाओं का शुभारंभ माह दिंसबर, 2024 के प्रथम सप्ताह में एक साथ किया जाना है, इसलिए सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को आवश्यक तैयारी माह नवंबर, 2024 के अंत तक पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया. साथ ही खेल मैदान संबंधी योजनाओं की प्रविष्टि किये गये ऑकड़ों की पुनः जांच करने का भी निर्देश दिया गया. समीक्षात्मक बैठक में निदेशक, डीआरडीए एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version