कोचाधामन. प्रखंड कार्यालय कोचाधामन स्थित सभागार में बुधवार को उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता की अध्यक्षता में विकास कार्य को लेकर समीक्षात्मक बैठक आहूत हुई. बैठक में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान,मनरेगा,आवास योजना,पंचायती राज तथा अन्य योजनाओं की गहन समीक्षा की गई तथा संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों को इसे लेकर कई दिशानिर्देश भी दिए गए. बैठक में बीडीओ श्रीराम पासवान,प्रशिक्षु आईएएस, बिपीआरो जफर इकबाल,पीओ मुश्तफा जमाल अंसारी, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक,प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष शाहबाज आलम,मो अबू नसर, मो आजाद, अबू सलमान, तनवीर आलम, पिंटू चौधरी,नसीम अख्तर, राजेंद्र यादव,शफीर आलम,जमील अख्तर, नईमुद्दीन, शकील अहमद अंजुम,समेत सभी पंचायतों के मुखिया पंचायतों के पंचायत सचिव,सभी पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक,सभी पंचायत रोजगार सेवक,पंचायती राज के कनीय अभियंता ,मनरेगा के कनीय अभियंता, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं ग्रामीण विकास विभाग के सभी कर्मी मौजूद थे.समीक्षा बैठक समाप्ति के बाद उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता ने प्रखंड के ग्राम पंचायत कोचाधामन,सोन्था और ग्राम पंचायत बिशनपुर में पहुंचकर संचालित विभिन्न योजनाओं का स्थलीय जांच भी किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है