स्वचछ भारत मिशन के तहत किये जा रहे कार्यों की डीडीसी ने अधिकारियों के साथ बैठक में की समीक्षा
उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से संबंधित बैठक डीआरडीए के कनकई सभागार में आयोजित की गयी.
किशनगंज.उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से संबंधित बैठक डीआरडीए के कनकई सभागार में आयोजित की गयी. जिसमें जिले के सभी बीडीओ, सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों, प्रखंड समन्वयक, आईएसबीए जिला परियोजना प्रबंधक, प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक जीविका एवं नगर परिषद एवं नगर पंचायत के पदाधिकारियों के साथ आयोजित की गयी. बैठक में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत गांवों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के नियमित रख-रखाव एवं संचालन से संबंधित विस्तृत चर्चा की गयी. जिसमें प्रतिदिन घर-घर से कचरा संग्रहण कार्य डब्लूपीयू पर अपशिष्ट पृथक्करण एवं गीले कचरे से कम्पोस्ट निर्माण, उपयोगिता शुल्क संग्रहण तथा अपशिष्ट एवं कम्पोस्ट खाद की बिक्री से होने वाले आय की समीक्षा की गयी.सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को नियमित रूप से अपशिष्ट प्रबंधन कार्य संचालित करने एवं डब्लूपीयू पर निर्मित नाडेप टेंक में गीले कचरे से कम्पोस्ट निर्माण नजर रखने का निर्देश दिया. साथ ही प्लास्टिक अपशिष्ट को किशनगंज प्रखंड में निर्मित पीडब्लूएमयू केंद्र पर भेजने कर निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में संबंधित पदाधिकारियों द्वारा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के रख-रखाव एवं संचालन में होने वाले व्यय से संबंधित बिन्दुओं को उठाया गया।.इस संदर्भ में उप विकास आयुक्त द्वारा ग्राम पंचायत के 15वीं वित्त एवं षष्टम वित्त आयोग की राशि का प्रावधान के अनुसार उपयोग करने एवं एसबीएम व एलएसबीए अंतर्गत उपयोगिता शुल्क संग्रहण तथा अपशिष्ट एवं कम्पोस्ट की बिक्री से होने वाले आय का उपयोग करनेका निर्देश दिया. उपयोगिता शुल्क संग्रहण में जीविका से साथ समन्वय स्थापित कर स्वयं सहायता समूहों का सहयोग प्राप्त करने कहा. ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के संचालन में सभी के सहयोग की अपेक्षा की गयी एवं प्रखण्ड पंचायतीराज पदाधिकरियों एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका को अपने प्रखण्ड अंतर्गत दो ग्राम पंचायतों में नियमित रूप से संचालन की जिम्मेवारी दी गई. नगर परिषद एवं नगर पंचायत के पदाधिकारियों को नगरीय क्षेत्र से संग्रहित अपशिष्ट को ग्राम पंचायत में निर्मित डब्लूपीयू पर उपलब्ध कराने को कहा गया है. बैठक में निदेशक डीआरडीए, जिला समन्वयक एवं जिला सलाहाकार, एलएसबीए उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है