लोजपा आर की समीक्षा बैठक में बूथ कमिटि से लेकर जिला कमेटी के कार्य की हुई समीक्षा

एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर लोजपा के कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर सम्मानित किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 7:24 PM

किशनगंज लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिला अध्यक्ष हबिबुरहमान की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिले में एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर लोजपा के कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर सम्मानित किया गया. साथ ही बूथ कमेटी से लेकर जिला कमेटी की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. मिली जानकारी के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी संगठन को विशेष रूप से मजबूत किया जा रहा है ताकि विधानसभा चुनाव में लोजपा रामविलास की उपस्थिति मजबूती के साथ विधानसभा का प्रतिनिधित्व करना ही पार्टी की पहली प्राथमिकता है. जिला अध्यक्ष हबीबुर रहमान ने बताया कि संगठन की असली पूँजी हमारे कार्यकर्ता है. कार्यकर्ताओं की सम्मान ही पार्टी का सम्मान है. मौके पर जिला संगठन मंत्री दीपक साह, युवा अध्यक्ष कुंदन सिंह, जिला परिषद नाजिम अहमद, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिला प्रधान महासचिव विकास साहा, महिला जिला अध्यक्ष रीता चौहान, आईटी सेल अध्यक्ष अभ्यास पासवान, जिला महासचिव अनमोल स्वर्णकार, बिदुर साहा, अनूप स्वर्णकार, नगर अध्यक्ष गौतम दास, राम बाबु शर्मा, अजय सिंह, मुर्तजा अली, बहादुर प्रखंड अध्यक्ष शमीम अख्तर, जिला कोषाध्यक्ष राणा प्रताप घोष सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version