किशनगंज.किशनगंज पुलिस गंभीर अपराध में शामिल अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए ऐसे अपराधियों की सूची बना रही है. खासकर विशेष रूप से टॉप टेन सक्रिय अपराधियों की सूची बनायी जा रही है. साथ ही ऐसे अपराधियों को पकड़वाने वाले को पुरस्कृत भी किया जाएगा. इसके लिए पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी के निर्देश पर किशनगंज पुलिस के द्वारा एक सूचना भी जारी की गयी है. जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार टॉप टेन अपराधी पूर्णिया जिले के अनगढ़ थाना क्षेत्र का सुशील जो पांच कांडों में वांछित है. पिछला का मोहम्मद बाबर जो सात कांडों में वांछित है. इन बदमाशों को पकड़वाने वाले को 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई है. सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा. इसके लिए एसपी का मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है. वहीं किसी पुलिस कर्मी के द्वारा भी इन बदमाशों को गिरफ्तार किए जाने पर उन्हें भी पुरस्कृत किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है