राधा सर्वेश्वर मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी ऋषि पंचमी
घंटों तक चले पूजा अर्चना से तेघरिया का माहौल भक्तिमय होता रहा. पूजा अर्चना, हवन के बाद आरती का आयोजन
फोटो 10 कार्यक्रम में शामिल सप्तऋषि समाज के लोग प्रतिनिधि, किशनगंज शहर के तेघरिया स्थित श्री राधा सर्वेश्वर मंदिर सह ऋषि भवन में ऋषि पंचमी हर्षोल्लास एवं भक्तिमय माहौल में मनायी गयी.रविवार क़ो ऋषि पंचमी के अवसर पर सबसे पहले सप्तऋषियों की पूजा अर्चना विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुई. पंडित सुमित शुक्ला के सानिध्य में ऋषि पंचमी की पूजा अर्चना हुई. पूजा में जजमान के रूप में मुकुंद रिणवा शामिल हुए. घंटों तक चले पूजा अर्चना से तेघरिया का माहौल भक्तिमय होता रहा. पूजा अर्चना, हवन के बाद आरती का आयोजन हुआ. इस अवसर पर राधा सर्वेश्वर भगवान की पूजा अर्चना की गई. इस अवसर पर मारवाड़ी विप्र समाज सह सप्तऋषि भवन के अध्यक्ष बजरंग लाल पारीक, पंडित किशन लाला उपाध्याय, दिलीप तिवारी, श्याम सुन्दर रिणवा, पंडित उत्तम उपाध्याय, सुशील शर्मा, राजकुमार महर्षि, अरुण शर्मा उर्फ पप्पू शर्मा, दिनेश पारीक ठाकुरगंज, कानकी से गजानंद मुनका, आशु शर्मा, कैलाश शर्मा, पूर्व नप अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन, कैलाश आशोपा सहित अन्य समाज के लोग शामिल हुए. इस दौरान दोपहर तक विप्र ब्राह्मण समाज के अलावे अन्य समाज के लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा. लोग पहुंचकर सप्तऋषियों का दर्शन किया और मत्था टेका. पूजा अर्चना के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. अध्यक्ष बजरंग लाल पारीक ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ऋषि पंचमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. महोत्सव में भक्तों की भारी उमड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है