चेस क्रॉप्स शतरंज में रित्विक, धान्वी, हार्दिक व सार्थक बने चैंपियन
जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में चेस क्रॉप्स द्वारा खगड़ा स्थित खेल भवन सह व्यायामशाला में रविवार को एक निःशुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
किशनगंज. जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में चेस क्रॉप्स द्वारा खगड़ा स्थित खेल भवन सह व्यायामशाला में रविवार को एक निःशुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें अपने-अपने विभागों में रित्विक मजूमदार, धान्वी कर्मकार, हार्दिक प्रकाश एवं सार्थक आनंद चैंपियन घोषित हुए. इसकी जानकारी संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के सीईओ कमल कर्मकार ने दी. उन्होंने आगे कहा कि इनके बाद क्रमशः आयुष आनंद, मयंक कुमार दास, अथर्व राज, श्रीजय पाल, अंश कुमार, देव दे सरकार, प्रेम कुमार, नितिन सिंह, स्वानदीप शील, हर्ष वर्धन कश्यप, रूही कुमारी, आद्विक दास एवं अन्य काबीज हुए. इस मौके पर दत्ता, कर्मकार के साथ-साथ संघ के उपाध्यक्ष बासुकी नाथ गुप्ता, अभिभावक के रूप में मयंक प्रकाश, डॉक्टर दिव्येंदु शील, अभिमन्यु साहा, मिंटू दास, डोली रानी एवं अन्य उपस्थित थे. व्यवस्था संभालने में संघ के संयुक्त सचिव रोहन कुमार एवं सहायक सचिव रूद्र तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है