Loading election data...

जाम से मिलेगी मुक्ति,रमजान नदी पर बनेंगे रिवर पार्किंग

शहर में पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए नगर परिषद ने एक अनोखा उपाय निकाला है. इसके तहत अब शहर की लाइफलाइन मानी जाने वाली रमजान नदी पर बनने वाले पार्किंग स्थल के निर्माण का खाका तैयार किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 8:27 PM

किशनगंज.शहर में पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए नगर परिषद ने एक अनोखा उपाय निकाला है. इसके तहत अब शहर की लाइफलाइन मानी जाने वाली रमजान नदी पर बनने वाले पार्किंग स्थल के निर्माण का खाका तैयार किया जा रहा है. दरअसल शहर में जाम की समस्या को देखते हुए नगर परिषद के द्वारा चुड़ीपट्टी स्थित रमजान नदी पर पार्किंग स्थल का निर्माण करवाया जायेगा. ताकि शहर में चार पहिया वाहनों के प्रवेश से लगने वाली जाम को समाप्त किया जा सके. इसके लिए आज नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, नप के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार सहित अभियंता और कर्मियों की टीम ने स्थल का मुआयना किया. स्थल के चयन के बाद इसके लिए जिलाधिकारी को पत्र भी लिखा जाएगा. उक्त पार्किंग स्थल पर किशनगंज के वाहनों के अलावे बहादुरगंज और ठाकुरगंज की तरफ से शहर में आने वाले वाहनों की भी पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. इससे वाहन चालकों के अलावे स्थानीय लोगो व दुकानदारों को भी सहूलियत होगी. फिलहाल लोग बाजारों में खरीददारी के दौरान सड़कों पर ही वाहन यत्र तत्र खड़ा करके चले जाते है जिससे आये दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. वहीं पार्किंग के निर्माण के लिए कोई अतिरिक्त जमीन की खरीदगी भी नगर परिषद को नहीं करनी पड़ेगी. फिलहाल छह महीने के अंदर पार्किंग स्थल का निर्माण करवा लेने का लक्ष्य रखा गया है. इस दौरान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि हरीराम अग्रवाल, संजीव कुमार साहा सहित अन्य उपस्थित थे.

नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने बताया कि रिवर के ऊपर पार्किंग की व्यवस्था कहीं नहीं है लेकिन किशनगंज में रमजान नदी पर पार्किंग स्थल का निर्माण करवाया जायेगा. उक्त पार्किंग स्थल पर वाहन तो खड़े होंगे ही. साथ ही छोटे दुकानदार अपनी दुकानों को भी लगा सकेंगे. उन्होंने बताया कि स्थल का चयन कर लिया गया है और डीएम तुषार सिंगला को पत्र लिख कर आगे की कार्रवाई हेतु सहयोग मांगा जाएगा. उन्होंने कहा की अगले छह महीने में पार्किंग स्थल का निर्माण करवा लिया जायेगा. शहर को क्लीन व ग्रीन बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version