15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद विधायक ने पांच पीसीसी सड़कों का किया शिलान्यास

विधानसभा सत्र के कारण अब दिसंबर माह में बाकी निर्माण कार्यों का शिलान्यास होना है.

पौआखाली मंगलवार को ठाकुरगंज के राजद विधायक सऊद आलम ने प्रखंड के पांच अलग- अलग जगहों पर विधायक मद से निर्मित होने वाले पांच पीसीसी सड़कों का शिलान्यास किया.विधायक सऊद आलम के मुताबिक भौलमारा, डुमरिया, बंदरझूला और मालिनगांव पंचायतों में करीबन पचपन लाख की राशि से निर्मित होने वाले पांच पीसीसी सड़को का विधिवत रूप से शिलान्यास किया गया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि 80 करोड़ की योजनाओं का उनके द्वारा शिलान्यास अबतक किया जा चुका है. जिसमें 105 सड़कें और 52 पुल पुलिया शामिल है. आधे से अधिक बनकर तैयार है बाकी का काम जल्द पूरा होना है. विधायक श्री आलम ने कहा कि विधानसभा सत्र के कारण अब दिसंबर माह में बाकी निर्माण कार्यों का शिलान्यास होना है. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में जनता को सड़क पुल पुलिया भवन इत्यादि के सौगात देने का सिलसिला जारी रहेगा. इस दौरान उनके साथ पौआखाली नगर के उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अबूनसर आलम, पार्षद प्रतिनिधि अबूजर आलम, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप कुमार सिन्हा, शाह फैसल, मो इम्तियाज आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें