चार सडकों का राजद विधायक ने किया शिलान्यास
ठाकुरगंज के राजद विधायक सऊद आलम ने गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के चार महत्वपूर्ण सड़कों का समारोह पूर्वक शिलान्यास किया.
पौआखाली.ठाकुरगंज के राजद विधायक सऊद आलम ने गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के चार महत्वपूर्ण सड़कों का समारोह पूर्वक शिलान्यास किया. विधायक ने सर्वप्रथम 01 करोड़ 17 लाख की राशि से मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत डुमरिया पंचायत के पेटभरी काशीबाड़ी गांव में रेलवे अंडरपास होते हुए पांचगाछी शेरशाहवादी टोला जाने वाली डेढ़ किमी लंबी सड़क का शिलान्यास किया. जिसके बाद डुमरिया पंचायत के पेटभरी पैठान टोला से कुकुरमनी गांव तक जाने वाली सड़क का शिलान्यास किया जिसकी कुल लंबाई लगभग 01.7 किलोमीटर है और लागत 01 करोड़ 20 लाख रुपए है. वही तीसरी सड़क पेटभरी ग्राम के मुजीब टोला को जोड़ने वाली सड़क का मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना (विधायक निधि) की लागत से पीसीसी निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया है, जिसकी लंबाई 620 फीट और लागत 11 लाख 26 हज़ार रुपए है. चौथी सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग 327-ई टोल प्लाजा के निकट से ज़िरनगच्छ होते हुए चालाकी चौक जाने वाली सड़क का विशेष मरम्मती योजना से मरम्मतीकरण कार्य का शिलान्यास किया जिसकी लंबाई कुल 1.5 किलोमीटर और लागत 01 करोड़ 74 लाख रुपए है. वहीं अंतिम चरण में विधायक ने खारूदाह पंचायत के भनक़रद्वारी प्रधानमंत्री सड़क से बारहमनी चौक के दक्षिण मोड़ से भेड़भड़ी जाने वाली सड़क जिसकी लंबाई 01.74 किमी है और लागत 01 करोड़ 84 लाख रुपए है उक्त निर्माण कार्य का शिलान्यास समारोह पूर्वक किया. गांव गांव को पक्की सड़कों की सौगात मिलने से ग्रामीणों में भारी उत्साह देखी गई. विधायक सऊद आलम ने स्थानीय ग्रामीणों से अपील की है सड़क निर्माण कार्य में संवेदकों के द्वारा किसी भी प्रकार की अनियमितता ना बरत पाएं इसके लिए सतत निगरानी बनाए रखेंगे. गुणवक्ताहीन कार्य कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि शाह फ़ैसल, पूर्व मुखिया शिव कुमार, पूर्व मुखिया साबिर आलम, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अजय सिन्हा, मुजाहिद आलम, पूर्व पंसस प्रदीप सिन्हा, विजय सिंहा, सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है