राजद विधायक ने दो सड़कों का किया शिलान्यास

राजद विधायक सऊद आलम ने ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पेटभरी और पैकपाड़ा गांव में दो अलग - अलग सड़कों का शिलान्यास किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 7:27 PM

पौआखाली. राजद विधायक सऊद आलम ने सोमवार को ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पेटभरी और पैकपाड़ा गांव में दो अलग – अलग सड़कों का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण योजना अंतर्गत एलओ 58 – एलओ 4 से पेटभरी तक एवं एलओ 46 – एलओ 49 से पैकपाड़ा तक दोनों ही जर्जर सड़कों के मरम्मतीकरण का कार्य होना है.अनुमानित 90 लाख की राशि से दोनों ही सड़कों के मरम्मतीकरण का कार्य संपन्न होना है. ये योजनाएं स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल टू किशनगंज के देखरेख में संपन्न होना है. इस शिलान्यास समारोह के अवसर पर रसिया पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने विधायक सऊद आलम से पौआखाली से वाया रसिया होते हुए साबूडांगी एनएच 327 ई तक जर्जर पीएमजीएसवाई सड़क के निर्माण को लेकर सवाल पूछे तो विधायक ने ग्रामीणों को यह कहकर आश्वत किया है कि उनकी बात विभागीय अधिकारियों से हुई है विभाग ने उन्हें जानकारी दी है कि उक्त सड़क में एक साथ कई संवेदकों ने टेंडर डाले हैं किंतु टेंडर क्लियर होने में करीब एक महीने का वक्त लगेगा. टेंडर क्लियर होने के बाद सड़क निर्माण के कार्य का शिलान्यास होगा फिर निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा. विधायक सऊद आलम ने कहा कि वे उन्ही सड़कों का शिलान्यास करते हैं जिन सड़कों के निर्माण कार्य होने हैं. उन्होंने लोगों को बताया कि ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में 48 पुल पुलियों की स्वीकृति दिलाई है जिनमें 25-30 पुल पुलियों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. आगे भी बुनियादी ढांचों की मजबूती के लिए उनका निरंतर प्रयास जारी है. जनता से उन्होंने सरकारी योजनाओं की निगरानी करने की अपील करते हुए कहा कि जहां कहीं भी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की गड़बड़ी दिखे इसकी शिकायत आप मुझसे संपर्क स्थापित कर अवश्य ही करें, तुरंत एक्शन लिया जाएगा. शिलान्यास समारोह में पौआखाली नगर के उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अबूनसर आलम, डुमरिया पंचायत के सरपंच तजेमुल हुसैन खान, पूर्व मुखिया साबिर आलम, पूर्व पंसस प्रदीप सिन्हा, मुजीब खान, मास्टर रऊफ, मतिउर रहमान, नौशाद आलम, हाजी नईमुद्दीन आदि ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version