अररिया से किशनगंज पहुंचने पर राजद कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का किया भव्य स्वागत
किशनगंज सर्किट हाउस पहुंचने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का राजद जिलाध्यक्ष कमरूल हुदा के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.
किशनगंज.बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार की देर शाम अररिया से किशनगंज पहुंचे. किशनगंज सर्किट हाउस पहुंचने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का राजद जिलाध्यक्ष कमरूल हुदा के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.
क्या बोले राजद प्रदेश प्रवक्ता
राजद के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जो पाप किया है वो माफी योग्य नहीं है. इसकी जितनी भर्त्सना की जाए वह कम है. संविधान का निर्माण करने वाले बाबा साहब से भाजपा को इतनी नफरत क्यों है ? भाजपा इतिहास बदलना चाहती है. उन्होंने कहा कि भाजपा मनुस्मृति लागू करना चाहती है पर यह भूल जाती है कि देश में लोकतंत्र की जड़ें मजबूत हैं और इनके मंसूबों को पूरा नहीं होने दिया जाएगा. राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी गृहमंत्री के बयान पर ताली पीट रहे थे. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार भाजपा के सभी पापों में अपनी महती भूमिका अदा कर रहे है. उन्होंने कहा कि यह देश सबका है ना कि चंद उन्मादी लोगों का. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री को पद पर बने रहने का नैतिक हक नहीं रहा. बाबा भीमराव अंबेडकर के बारे में गलत कहा है गृह मंत्री को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए नहीं तो राजद आंदोलन करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है