बिहार: किशनगंज में भीषण सड़क हादसा में बाइक सवार तीन की मौत, एक की हालत गंभीर
Road accident in kishanganj किशनगंज टॉउन की ओर से ठाकुरगंज की ओर जा रही ट्रक और स्कूटी की आमने-सामने की टक्कर हो गयी
Road accident बिहार के किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्यमार्ग पर गुरूवार को हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. इस मार्ग पर तेज रफ्तार का कहर हमेशा देखने को मिलता है. गुरुवार को एक तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने तीन लोगों को रौंद दिया. जिसमें एक महिला, एक नाबालिग युवती और एक मासूम की मौत हो गई. यह घटना गुरुवार दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे की बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि छत्तरगाछ ग्राम पंचायत के मियांबस्ती गांव निवासी नूर जमाल एक स्कूटी पर सवार होकर सभी के साथ किशनगंज जा रहे थे. इसी दौरान मध्य विद्यालय धुमनिया के समीप किशनगंज टॉउन की ओर से ठाकुरगंज की ओर जा रही ट्रक और स्कूटी की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस हादसे में नाहेदा खातून (23) पति नूर जमाल,नूरा बेगम (6 ) माह एवं सबीना खातून (16) पिता नूर इस्लाम ग्राम सिंघिया की मौत ट्रक से कुचल कर हो गयी.वही स्कूटी चालक नूर जमाल को भी गंभीर रुप से जख्मी हो गए.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक को जप्त किया लिया है. जबकि ट्रक चालक भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छत्तरगाछ से किशनगंज जा रहे स्कूटी पर सवार लोगों को पहले एक पल्सर बाइक में ठोकर मार दिया था. जिसके बाद स्कूटी चालक अनियंत्रित होकर ट्रक से टक्करा गया और ट्रक से कुचलकर तीन लोगों की मौत हो गई.