तेज रफ्तार वाहनों से बढ़ रहे सड़क हादसे, कई लोगों की जा चुकी है जान

भागमभाग की इस दौड़ में सबको अपने गंतव्य स्थानों पर पहुंचने की जल्दी होती है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 11:21 PM

किशनगंज. भागमभाग की इस दौड़ में सबको अपने गंतव्य स्थानों पर पहुंचने की जल्दी होती है. किसी को दफ्तर जाने की जल्दी है तो किसी को स्कूल और कॉलेज जाने की जल्दी है. ऐसे में कुछ लोग अनजाने में यातायात नियमों की हवा निकाल रहे हैं. तो अधिकांश लोग जानबूझ कर नियमों को ताक पर रख कर यातायात व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं. चिंतित तो वैसे लोग हो रहे हैं जो अपने यातायात नियमों का पालन कर पूरी सावधानी से वाहन चलाते हैं और सामने वाले नियमों को ताक पर रखते हुए खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए सायं सायं निकल जाते हैं. लिहाजा हादसों के कारण असमय ही लोगों की जान जा रही है. विशेषज्ञों व आंकड़ों की बात करें तो अधिकांश सड़क हादसे यातायात नियमों का उल्लंघन से ही होते हैं.भीड़ से बचने के लिए किसी भी दिशा में वाहन चलाने की बात हो या बगैर हेलमेट के बाइक चलाना दोनों ही शान की बात बन गई है.और तो और सड़कों पर बाइक पर सवार नाबालिग बच्चों की रफ्तार को देख कर दिल दहल जाता है.

ओवर लोड वाहनों का परिचालन धड़ल्ले से जारी

किशनगंज. जिले में विगत लंबे समय से ओवर लोड वाहनों का परिचालन बेरोकटोक जारी था. ओवर लोडवाहनों के परिचालन से एक ओर वाहन मालिक एवं दूसरी ओर इंट्री माफिया के लोग मालामाल हो रहे थे. जिले की प्रमुख सड़के ओवर लोड वाहनों के परिचालन से समय से पूर्व ही क्षतिग्रस्त होने लगी थी. इन वाहनों के परिचालन से सरकारी राजस्व को चूना लग रहा था. लेकिन जिलाधिकारी के द्वारा ओवर लोड वाहनों पर नकेल कसने की कार्रवाई शुरू की गयी. जिससे इंट्री माफियाओं एवं ओवर लोड वाहनों के परिचालकों में हड़कंप व्याप्त है.

चिचोराझाड़ जाने वाली सड़क जर्जर

टेढ़ागाछ. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मटियारी पंचायत स्थित झुनकी चौक से चिचोराझार जाने वाली मुख्य सड़क का हाल बदहाल है. सड़क जगह-जगह पर गड्ढे में तब्दील हो चुकी है. राहगीरों को आने-जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. राहगीरों का कहना है कि मिनटों का सफर हमें घंटों में पूरा करना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version