अवैध बालू खनन को ले किया सड़क जाम
किशनगंज प्रखंड के बेलवा में किशनगंज - ठाकुरगंज मुख्य सड़क पर पर अवैध बालू खनन व ओवरलोडिंग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया.
बेलवा .किशनगंज प्रखंड के बेलवा में किशनगंज – ठाकुरगंज मुख्य सड़क पर पर अवैध बालू खनन व ओवरलोडिंग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. बेलवा में ट्रैक्टर और ट्रक मालिकों के हित में स्थानीय लोगों द्वारा चक्का जाम किया गया. मौके पर जिप सदस्य नासिक नदीर व फैजान आलम मौजूद थे. लोगों ने आरोप लगाया है कि शीतल इंटरप्राइज के संरक्षण में दो तीन महीनों से बालू माफियाओं के द्वारा अवैध पैसा लिया जा रहा है और बगैर कांटा किये बालू परिवहन जारी है, वहीं आरोप है कि चालान किसी खदान का और बालू किसी और खदान से दिया जा रहा है, जो गाड़ी मालिक या ड्राईवर विरोध करना चाहता है उसके साथ बालू माफियाओं द्वारा गलत व्यवहार कर प्रशासन से गाड़ी को पकड़वा दिया जाता है, उन्होंने बताया कि रविवार को वाहन संख्या बीआर37 जी ए 3988 का टोकन होने के बावजूद खनन पदाधिकारी ने जब्त कर लिया,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है