पहली बरसात में बिगड़ गयी नवनिर्मित सड़क की दशा

पौआखाली में नवनिर्मित फोरलेन मार्ग पर आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं से यात्रा करने वाले लोग दहशत में हैं और रोड सेफ्टी को लेकर सवाल खड़े करने लगे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 10:56 PM

पौआखाली. पौआखाली में नवनिर्मित फोरलेन मार्ग पर आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं से यात्रा करने वाले लोग दहशत में हैं और रोड सेफ्टी को लेकर सवाल खड़े करने लगे हैं. चार दिन पहले सुखानी थाना क्षेत्र में और चार दिन बाद पौआखाली थाना क्षेत्र में हाइवे पर भीषण सड़क हादसे में यात्रियों की दर्दनाक मृत्यु हो जाना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं नवनिर्मित सड़क की दशा पहली बरसात में ही बिगड़ गयी है. जगह- जगह रेनकट के बाद अब सर्विस रोड में सुरंग दिखने लगी हैं. ध्यातव्य है कि घटना स्थल के समीप ही पेटभरी गांव मोड़ पर सर्विस रोड की मिट्टी अंदर ही अंदर दरक जाने से सड़क पर सुरंग जैसी आकृति बन गयी है. जिस वजह से सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा होना शुरू हो चुका है. चाहे डिवाइडर हो या फिर दोनों लेन हों कई जगहों पर छोटे- छोटे गड्ढे नजर आने लगे हैं. क्या पता सड़क के अन्य जगहों पर भी यही हाल देखने को मिले और फिर से कोई सड़क हादसे का शिकार होकर काल के गाल में समा जाये. नगर के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अबूजर गफ्फारी सहित एआईएमआईएम जिला सचिव राहिल अख्तर ने कहा है कि रोड निर्माण की जांच जरूरी है. साथ ही रोड सेफ्टी को और अधिक प्रभावी बनाए जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि निर्माण एजेंसी जब एक लेन को दूसरे लेन में परिवर्तित करता है तो उस स्थान पर बड़े आकार में बोर्ड पर बड़े अक्षरों में साफ- साफ सूचना लिखकर वाहन चालकों को जानकारी दी जानी चाहिए कि कार्य प्रगति के कारण रोड यहां से इतने किलोमीटर दूरी तक एक ही लेन में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version