फुलबरिया बाजार जाने वाली सड़क कीचड़ में तब्दील जल निकासी की मांग

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भोरहा पंचायत स्थित फुलबड़िया बाजार जाने वाली मुख्य सड़क पर जल जमाव के कारण कीचड़मय हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 7:17 PM

टेढ़ागाछ.ढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भोरहा पंचायत स्थित फुलबड़िया बाजार जाने वाली मुख्य सड़क पर जल जमाव के कारण कीचड़मय हो गयी है. इस वजह से स्थानीय दुकानदारों व आने-जाने वाले लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. गौरतलब है कि कई वर्षों से यह सड़क गड्ढो में तब्दील है जिसके कारण सड़क पर जल जमाव के कारण सड़क कीचड़ में तब्दील हो गयी है. सड़क पर कई छोटे बड़े गड्ढे बन गए हैं जिस कारण बारिश का पानी उन गड्ढों में भर जाता ह. बाजार की मुख्य सड़क का अतिक्रमण होने से बारिश का पानी सड़कों पर ही जमा हो जाता है. फुलबड़िया राजस्व हाट है और यहां से सरकार को राजस्व मिलती है. फिर भी स्थानीय प्रशासन के द्वारा जल निकासी का कोई प्रबंध नहीं किया जा रहा है जिसके कारण अवाम को आवाजाही करने में परेशानी होती है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल निकासी की मांग की है. स्थानीय निवासी शहजादा अंसारी ने बताया कि जब सड़क निर्माण के लिए स्थानीय जन प्रतिनिधियों को कहा जाता है तो वे कहते हैं कि इतनी बड़ी सड़क का मरम्मतीकरण हमारे फंड से होना संभव नहीं है इसका निर्माण सांसद या विधायक ही करवा सकते हैं. इस कारण सड़क का मरम्मतीकरण अब तक नहीं हो पाया है. साथ ही स्थानीय निवासियों ने बताया कि सांसद, विधायक केवल चुनाव के ही समय नजर आते हैं. हमारी समस्या जानने-समझने के लिए उनके पास समय तक नहीं हैं. स्थानीय निवासी जगमोहन तिवारी, विजय साह स्वर्णकार, अरुण साह, अशरफ अली, नौरंग अग्रवाल, परमेश्वर साह, रवि सिंह, मकसूद आलम, गोपाल पैकड़ा , मोजीम आलम, अशोक स्वर्णकार, गोपाल साह, गंगा साह, सुनील साह सहित दर्जनों लोगों ने प्रशासन से जल निकासी करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version