नाला निर्माण नहीं होने से सड़क बना तलाब, ग्रामीणों को सता रहा बीमारी फैलने का डर

पोठिया प्रखंड के सारोगोरा पंचायत के वार्ड नंबर 14 रमनियापोखर में नाला का निर्माण नहीं होने से बारिस की पानी सड़क पर जमा हो जाने के कारण सड़क पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 11:25 PM

पोठिया(किशनगंज). सरकार एक और जहां मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत पानी की निकासी करने के लिए गली-नली पक्की करण योजना के तहत नाला का निर्माण कराया जा रहा है. घर से निकलने वाले पानी नाला के माध्यम से बाहर निकल सके. वही, प्रखंड के सारोगोरा पंचायत के वार्ड नंबर 14 रमनियापोखर में नाला का निर्माण नहीं होने से बारिस की पानी सड़क पर जमा हो जाने के कारण सड़क पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई हैं.सड़क तालाब में तब्दील हो गया है. नाला का निर्माण नहीं होने से गांव के लोगों को पानी मे चलकर घर आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ख़ासकर स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी होती हैं. ग्रामीणों को अब भय सताने लगा है कि कहीं गांव में डायरिया व मलेरिया जैसी बीमारी ना फैल जाए, गांव के लोग बीमारी के चपेट में न आ जाए. ग्रामीणों नें समस्या को देखते हुए इसकी शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी. ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीओ मोहम्मद आसिफ नें आवास पर्यवेक्षक राजेश कुमार,पीआरएस, मुखिया प्रतिनिधि शमीम अख्तर के साथ मौके पर पहुंच कर स्थित का जायजा लिया. और ग्रामीणों को से बात चीत कर जल्द ही जलजमाव की समस्या को दुर करने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version