21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई.

किशनगंज.जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा के निमित्त यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने तथा दुर्घटनाओं को कम करने पर गहन विचार किया गया. समीक्षा के क्रम में अपर जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि हिट एंड रन वाहन दुर्घटना के मामले में अब तक कुल 63 मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें से 49 मामलों को जीआईसी मुम्बई को भेज दिया गया है.वं शेष 14 मामले लंबित हैं. सभी थानाध्यक्ष से संपर्क स्थापित कर आवेदन प्राप्त कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. किशनगंज शहर अंतर्गत ई-रिक्शा ऑटो के सुव्यवस्थित परिचालन के लिए जोन वाइज स्थल चिह्नित करते हुए संबंधित थाना से संपर्क स्थापित कर ई- रिक्शा ऑटो संघ के साथ बैठक करने का निर्देश दिया.एनएच 31 के किनारे बस स्टैंड एवं परिवहन कार्यालय के समीप क्षतिग्रस्त लोहे की रेलिंग एवं जिला परिवहन कार्यालय के सामने सर्विस रोड के किनारे स्थित क्षतिग्रस्त नाले की मरम्मती छठ से पहले करने का निदेश दिया गया. जिलाधिकारी के द्वारा गलगलिया से बहादुरगंज एनएच 327ई एवं किशनगंज से बहादुरगंज तक सड़क पर बने डायवर्सन की सूचना संबंधित नजदीकी थाना को देने के निर्देश के साथ ही एक्सीडेंट की जानकारी के लिए लगे सीसीटीवी कैमरे की सूचना भी थानाध्यक्ष को देने का निर्देश दिया गया. नो इंट्री का सख्त रूप से अनुपालन करते हुए शहर के अंदर आने वाली बस पर सख़्त पाबंदी लगाते हुए फाइन करने का निर्देश दिया गया. अगली बैठक से पूर्व सभी लंबित मामलों को पूर्ण कर लेने का निदेश दिया गया. बैठक में एसडीएम, वी सी के माध्यम से जिला परिवहन पदाधिकारी जुड़े थे, एवं अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें