संक्रमित मरीज के घर से जुड़ने वाला रास्ता किया गया सील
संक्रमित मरीज के घर से जुड़ने वाला रास्ता किया गया सील
किशनगंज: ठाकुरगंज के वार्ड नंबर आठ के उर्दू कॉलोनी इलाके में एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद संक्रमण से लोगों के बचाव हेतु जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में चौहदी तय करते हुए संक्रमित व्यक्ति के घर से जुड़ने वाले संपर्क पथों की घेराबंदी की गयी है. कार्यपालक अधिकारी अतिऊर रहमान ने बताया कि पूर्व में प्रदीप के घर, पश्चिम में रास्ता, उत्तर में मो जमाल का घर और दक्षिण सुबोल के घर तक चौहदी तय करके संक्रमित व्यक्ति के घर को जोड़ने वाले दो संपर्क पथों की घेराबंदी की गई है.
आईसोलेट करने की प्रक्रिया जारी
उन्होंने बताया की संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने लोगों की पहचान करके स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आईसोलेट करने की प्रक्रिया जारी है. कंटेंमेंट जोन में लोगों की आवाजाही पर पूर्णतः प्रतिबंध की बात उन्होंने कही. हालांकि में पड़ने वाले घरों में आवश्यक समानों की आपूर्ति प्रशासन के सहयोग से की जायेगी. कंटेंमेंट जोन को दिन में दो बार सैनिटाइज की प्रक्रिया जारी रहेगी. दूसरी ओर स्थानीय लोगों का कहना है कि कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. लेकिन कंटेंमेंट जोन को लेकर प्रशासन की सुस्ती अब भी बरकार है. जिससे कंटेंमेंट जोन से लोगों की आवाजाही चोरी-छिपे जारी है, जो लोगो के लिए खतरनाक है