मंगलवार को धरना देंगे रोड ट्रांसपोर्ट वकर्स

टाउन हॉल के पास रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स के सदस्य मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर धरना देंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 10:48 PM

किशनगंज. टाउन हॉल के पास रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स के सदस्य मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर धरना देंगे. ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन बिहार के महासचिव राजकुमार झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि किशनगंज जिला मोटर्स ट्रक ऑपरेटर दिन के 11 बजे से किशनगंज टाउन हॉल में अपनी समस्याओं को लेकर धरना देंगें. श्री झा ने बताया कि ट्रक ऑपरेटरों से बिचौलिए रॉयल्टी के नाम पर अवैध वसूली करते है. ओवरलोडिंग के नाम पर बड़ी धांधली हो रही है. रोड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारिणी सचिव चंचल मुखर्जी , सीआईटीयू के जिला कन्वेनर श्याम गुप्ता ने कहा कि चालकों के लिए लाए गए काला क़ानून (हिट एन्ड रन )को पूर्णतः निरस्त करने, सभी चालकों को समाजिक सुरक्षा योजना का लाभ देने, हाइवे पर ट्रक चालकों के लिए जगह जगह विश्राम कक्ष बनाने आदि की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version