19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी चौक से डे मार्केट सब्जी मंडी तक सड़क का होगा चौड़ीकरण, नप अध्यक्ष ने लिया जायजा

शहर की हृदय स्थली गांधी चौक से डेमार्केट ऊपरी पुल तक सड़क का चौड़ीकरण होगा और इसके दोनों तरफ नाले का निर्माण कराया जाएगा. इसे लेकर शुक्रवार को नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान के नेतृत्व में नप के वार्ड पार्षदों व अभियंता ने स्थल का निरीक्षण किया.

किशनगंज.शहर की हृदय स्थली गांधी चौक से डेमार्केट ऊपरी पुल तक सड़क का चौड़ीकरण होगा और इसके दोनों तरफ नाले का निर्माण कराया जाएगा. इसे लेकर शुक्रवार को नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान के नेतृत्व में नप के वार्ड पार्षदों व अभियंता ने स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही सड़क कीं मापी भी की गयी. दरअसल गांधी चौक से डेमार्केट ऊपरी पुल तक काफी ट्रेफिक रहता है और हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. इस वजह से काफी वर्षों से इसके चौड़ीकरण की जरूरत महसूस की जा रही थी. सड़क के चौड़ीकरण का टेंडर की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. मिली जानकारी के अनुसार सड़क नौ मीटर चौड़ी होगी और उसके दोनों फ्लैंक पर नाला का निर्माण होगा. इस दौरान वार्ड पार्षद अमित त्रिपाठी, वार्ड पार्षद बउआ झा, परवेज आलम गुड्डू, सुदामा पासवान, नप के अभियंता अभिषेक कुमार सहित अन्य मौजूद थे. नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने बताया कि सड़क पर ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए सड़क के चौड़ीकरण की जरूरत महसूस की जा रही है. सड़क के चौड़ीकरण का टेंडर हो चुका है और उससे पहले सड़क के दोनों तरफ नाला निर्माण कराया जाएगा. स्थल का निरीक्षण किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें