Loading election data...

झमाझम बारिश के बाद सड़कों पर हुआ जल जमाव, खुली व्यवस्था की कलई

झमाझम बारिश होने के बाद शहर में सफाई व्यवस्था की कलई खुल गई है. शहर की कई सड़कों पर जलजमाव हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 8:45 PM

ठाकुरगंज. झमाझम बारिश होने के बाद शहर में सफाई व्यवस्था की कलई खुल गई है. शहर की कई सड़कों पर जलजमाव हो गया है. पानी की निकासी का इंतजाम नहीं होने से इस तरह की समस्या उत्पन्न हो गई. मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश से मौसम तो खुशनुमा हो गया, लेकिन ठाकुरगंज के कई स्थानों पर जलजमाव हो गया. सबसे बुरा हाल स्टेशन रोड पर अवस्थित मछली हट्टी का है.जहां जल निकासी नहीं होने कारण सड़क का बुरा हाल है. सड़कों पर जलजमाव के कारण यातायात व्यवस्था पर इसका असर पड़ा. लोगों को आवागमन में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है.

नाला बना कारण

स्टेशन रोड में बना नाला इस जल जमाव का सबसे बड़ा कारण बताया जा रहा है. नाला तो बना दिया गया लेकिन इसका निर्माण कुछ इस तरह से हुआ की सड़क नाला से नीचे हो गई जिस कारण बरसात का पानी नाले में जाने के बदले सड़क पर ही जमा हो जाता है.जिस कारण जलनिकासी नहीं हो पा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version