किशनगंज. जिले में एक कारोबारी के बेटे से दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. कोचाधामन प्रखंड की सबसे बड़ी मंडी बिशनपुर में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. वहीं लूट के बाद दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग भी की है. इस दौरान गोली एक व्यक्ति को जा लगी और आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया. इस घटना से कारोबारियों में दहशत है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर एसडीओपी गौतम कुमार भी पहुंच गए. कोचाधामन प्रखंड के सबसे बड़ी मंडी बिशनपुर में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को भी चुनौती दे दी है. सर्राफा कारोबारी कैलाश अग्रवाल के पुत्र सन्नी अग्रवाल को अपराधियों ने रविवार को निशाना बनाया. घटना को अपराधियों ने उस समय अंजाम दिया जब सन्नी अपने घर से दुकान जा रहा था. उसी दौरान बिशनपुर मंडी स्थित मस्जिद के सामने अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर उसे रोक लिया और पैसे व सोना-चांदी के जेवरात से भरा बैग छीन लिया. लूट के बाद दहशत फैलाने के उद्देश्य से अपराधी फायरिंग करते हुए भाग निकले.
दहशत के लिए की फायरिंग, एक व्यक्ति को लगी गोली
अपराधियों के द्वारा की गयी फायरिंग में एक व्यक्ति जख्मी हो गयी. जख्मी के पैर में गोली लगी है. आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया. मालूम हो कि एक दशक पूर्व बार-बार छिनताई, डकैती की घटना बिशनपुर मंडी में होने लगी थी. जिसके बाद व्यापारियों की मांग पर 2014 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिशनपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए व्यापारियों को सुरक्षित रखने के लिए थाना खोलने का ऐलान किया था. घोषणा के कुछ दिनों के बाद ही बिशनपुर मंडी सहायक थाना खुल गया था और कुछ समय बाद सहायक थाना पूर्णरूपेण थाने में तब्दील हो गया था. वहीं अब बिशनपुर बाजार में थाना से महज कुछ ही दूरी पर लूट की हुई घटना पुलिस के लिए चुनौती बन चुकी है. वहीं लोगों का कहना है कि लचर पुलिसिंग के कारण क्षेत्र में फिर एक बार अपराधी सर उठाने लगे हैं. आए दिन क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं घट रही हैं.अपराधियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. घटना में शामिल आरोपितों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
गौतम कुमार, एसडीपीओB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है