स्वर्ण व्यवसायी से लूट मामले का खुलासा, छह अपराधी गिरफ्तार
कोचाधामन प्रखंड के विशनपुर बाजार में स्वर्ण व्यवसायी से हुई लूट की घटना का उदभेदन करते हुए एसआईटी की टीम ने लूट में शामिल छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है.
किशनगंज.जिले के कोचाधामन प्रखंड के विशनपुर बाजार में स्वर्ण व्यवसायी से हुई लूट की घटना का उदभेदन करते हुए एसआईटी की टीम ने लूट में शामिल छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने बुधवार की रातकार्रवाई करते अंतरजिला गिरोह के छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में अररिया जिला के जोकीहाट के बाघमारा निवासी मो सद्दाम, केलाबाडी निवासी मो खुद्दाम, मो तनवीर आलम, महलगांव निवासी लालू उर्फ डेविड उर्फ गुलाब मोअज्जम, पूर्णिया के रोटा निवासी नूरसेद आलम, विशनपुर निवासी मुंगा लाल साह को गिरफ्तार किया गया. घटना को अंजाम देने से पूर्व गिरोह के सदस्य में घटना स्थल की रेकी भी की थी. रेकी के दौरान जिस स्थान पर घटना को अंजाम देना था उस स्थान को बदमाशों ने बारीकी से देखा था. पुलिस ने सबसे पहले लालू, तनवीर व एक अन्य बदमाश को पकड़ा था. इसके बाद पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. इसी गिरोह के एक बदमाश ने गोली चलायी थी. इनमें पांच बदमाशों के विरुद्ध पूर्व से ही विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. एसपी कार्यालय में गुरुवार कोप्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह विशनपुर बाजार में एक छिनताई की घटना घटी थी. घटना के उद्भेदन के लिए एसपी सागर कुमार के निर्देश पर एसआईटी गठित किया गया था. घटना का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एसडीपीओ ने कहा कि केरीबीपुर का मूंगा लाल स्थानीय लाइनर की भूमिका में था. एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी मूंगा ने ही इस घटना को अंजाम देने के लिए लाइनर की भूमिका निभायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है