23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनक्वास कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल में दो दिवसीय रैपिड असेसमेंट: गुणवत्ता सुधार की दिशा में बड़ा कदम

स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड्स (एनक्वास) कार्यक्रम के तहत जिले के सदर अस्पताल में दो दिवसीय रैपिड असेसमेंट किया जा रहा है.

स्वास्थ्यकर्मियों और प्रबंधन की भूमिका अहम : सीएस किशनगंज.स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड्स (एनक्वास) कार्यक्रम के तहत जिले के सदर अस्पताल में दो दिवसीय रैपिड असेसमेंट किया जा रहा है. सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया कि इस मूल्यांकन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि अस्पतालों में मरीजों को दी जाने वाली सेवाएं उच्च गुणवत्ता की हों और राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हों. यह असेसमेंट राज्य स्तरीय एसेसर की टीम द्वारा मंगलवार और बुधवार को किया जाएगा. जिसमें अस्पताल के सभी प्रमुख विभागों का निरीक्षण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि एनक्वास कार्यक्रम देश के अस्पतालों की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है.

एनक्वास कार्यक्रम का महत्व

सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अनवर हुसैन ने बताया कि एनक्वास कार्यक्रम की शुरुआत स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा की गई थी. जिसका मुख्य उद्देश्य देश के सभी सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को मापना और सुधारना है. यह कार्यक्रम सुनिश्चित करता है कि अस्पतालों में दी जा रही सेवाएं सुरक्षित, प्रभावी और मरीज-केंद्रित हों. एनक्वास के तहत अस्पतालों की विभिन्न मानकों पर जांच की जाती है, जिसमें मरीजों की सुरक्षा, साफ-सफाई, चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता और चिकित्सीय प्रक्रियाओं की गुणवत्ता शामिल है. अस्पताल की सेवाएं मानकों के अनुरूप हैं, तो वे आत्मविश्वास से अस्पताल की सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं. इसके साथ ही, वे अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक जागरूक होकर समय पर चिकित्सा सहायता प्राप्त कर सकते हैं. इस प्रकार, एनक्वास कार्यक्रम न केवल अस्पतालों में सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने में मददगार है, बल्कि यह लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित भी करता है.

रैपिड असेसमेंट की प्रक्रिया

सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अनंवर हुसैन ने बताया कि असेसर में डॉ आशीष कुमार यादव एवं डॉ अनिल कुमार शर्मा के द्वारा दो दिवसीय रैपिड असेसमेंट के दौरान एसेसर की टीम सदर अस्पताल के विभिन्न विभागों का गहन निरीक्षण करेगी. इसमें इमरजेंसी सेवाएं, ऑपरेशन थिएटर, प्रसूति विभाग, ओपीडी (आउटडोर पेशेंट डिपार्टमेंट), वार्ड, लैबोरेटरी, फार्मेसी और आईसीयू जैसी सुविधाएं शामिल हैं. एसेसर टीम यह देखेगी कि मरीजों को किस प्रकार की सेवाएं दी जा रही हैं, डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों का व्यवहार कैसा है, अस्पताल में स्वच्छता के नियमों का पालन हो रहा है या नहीं, और क्या इलाज के दौरान सुरक्षा मानकों का ध्यान रखा जा रहा है. इसके अलावा, मरीजों से प्राप्त फीडबैक भी असेसमेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें