जनहित के मुद्दों को सामने लाने में मीडिया की भूमिका अहम: डीएम

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर समाहरणालय में मीडिया का बदलता स्वरूप विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 10:21 PM

किशनगंज. राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर समाहरणालय में मीडिया का बदलता स्वरूप विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी विशाल राज ने की. इस मौके पर डीडीसी स्पर्श गुप्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, एसडीओ लतीफूर रहमान अंसारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी कुंदन कुमार समेत वरीय अधिकारी सुनीता कुमारी मौजूद थे. वर्तमान समय में मीडिया का स्वरूप बदल रहा है. आज यह काफी सशक्त होकर उभरी है और बखूबी लोकतंत्र के चौथे स्तंभी की भूमिका निभा रही है. डीएम ने कहा कि जनहित के मुद्दों को उजागर करने और इन्हें समाधान की दिशा में आगे बढ़ाने में मीडिया की अहम भूमिका है. मीडिया न केवल समाज के छिपे पहलुओं को सामने लाने का कार्य करता है, बल्कि सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने और प्रशासनिक सुधार सुनिश्चित करने में भी सहायक है. इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुखसागर नाथ सिंहा, महासचिव राजेश दुबे, कोषाध्यक्ष शम्स अहमद, अमित सिंह, शंभू रविदास, गौरव कुमार, सुबोध कुमार, कौशल विश्वास, अजहर, शबनम खानम सहित कई प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version