सीएम के आगमन को ले रूटचार्ट जारी

सीएम नीतीश कुमार के आज प्रस्तावित यात्रा को लेकर यातायात व्यवस्था के मद्देनजर यातायात पुलिस के द्वारा कई रूटों को डायवर्ट किया गया है. एसपी सागर कुमार के निर्देश पर डायवर्ट रूटों को सूची भी जारी की गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 9:38 PM

किशनगंज.सीएम नीतीश कुमार के आज प्रस्तावित यात्रा को लेकर यातायात व्यवस्था के मद्देनजर यातायात पुलिस के द्वारा कई रूटों को डायवर्ट किया गया है. एसपी सागर कुमार के निर्देश पर डायवर्ट रूटों को सूची भी जारी की गई है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह दस बजे से सभी प्रकार के बड़े एवं छोटे वाहनों का परिचालन ठाकुरगंज एनएच 327 ई किनारे स्थित शंभू होटल से ठाकुरगंज बाजार के लिए अवरूद्ध रहेगा. बहादुरगंज एलआरपी, पौआखाली एलआरपी से किशनगंज की ओर बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. सभी प्रकार के बड़े वाहनों का परिचालन हलीम चौक, लहरा चौक, ब्लॉक चौक होते हुए कोचाधामन व बहादुरगंज के लिए अवरुद्ध रहेगा. ब्लॉक चौक होते हुए गाछपाड़ा, हालामाला होते हुए ठाकुरगंज के लिए रामपुर मद्यनिषेध चेक पोस्ट से ही मार्ग अवरूद्ध रहेगा. साढ़े ग्यारह बजे से सभी प्रकार के छोटे वाहनों का परिचालन हलीम चौक, लहरा चौक एवं ब्लॉक चौक होते हुए कोचाधामन बहादुरगंज के लिए व ब्लॉक चौक होते हुए गाछपाड़ा, हालामाला होते हुए ठाकुरगंज के लिए भी रामपुर मद्यनिषेध चेकपोस्ट से ही मार्ग अवरूद्ध रहेगा. छोटे वाहन बस स्टेंड, पश्चिमपाली होते हुए पिपला चौक तक यथावत परिचालन में रहेगा. वहीं आपातकालीन सेवाएं निर्बाध रूप से परिचालित रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version