16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की जा रही सघन जांच

स्वतंत्रता दिवस व बांग्लादेश के घटनाक्रम को देखते हुए सीमावर्ती किशनगंज स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी ने जांच अभियान चलाया.

किशनगंज. स्वतंत्रता दिवस व बांग्लादेश के घटनाक्रम को देखते हुए सीमावर्ती किशनगंज स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी ने जांच अभियान चलाया. शुक्रवार को रेलवे स्टेशन परिसर में सफर में जाने वाले व सफर कर आ रहे यात्रियों के सामानों की जांच की गई. मालूम हो कि बांग्लादेश में जारी घटनाक्रम और आगामी स्वतंत्रता दिवस को लेकर आरपीएफ और जीआरपी अलर्ट मोड पर है. स्टेशन आने जाने वाले हर व्यक्ति की सघन जांच अधिकारियों के द्वारा की जा रही है. वही ट्रेनों पर भी जांच अभियान चलाया जा रहा है ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हो. आरपीएफ जवानों के द्वारा डिटेक्टिव मशीन से यात्रियों के सामानों की जांच की जा रही है ताकि किसी भी तरह से सुरक्षा व्यवस्था में चूंक न हो. रेल पुलिस के द्वारा कटिहार मंडल के सभी स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया गया जिसे लेकर शुक्रवार को दिन भर किशनगंज स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों की सघन तलाशी ली गई. आरपीएफ द्वारा स्टेशन परिसर से लेकर ट्रेनों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई. दोपहर 12.30 बजे पहुंची राजधानी समेत विभिन्न ट्रेनों से उतरकर जाने वाले यात्रियों की तलाशी ली गई. वहीं जो संदिग्ध हालात में देखे लिए उनसे उनका आइडेंटिटी देखी जा रही थी. जांच अभियान में सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार, एमके बैरवा सहित रेल प्रशासन के अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें