आरपीएफ की टीम ने ट्रेन से 61.75 लीटर शराब को किया जब्त

शनिवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ की टीम व आरपीएफ की विशेष टीम ने ट्रेन से 105 बोतल विदेशी शराब, कुल 61.75 लीटर शराब जब्त किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 6:18 PM
an image

किशनगंज. किशनगंज रेलवे स्टेशन पर एनजेपी उदयपुर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल बोगी से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. शनिवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ की टीम व आरपीएफ की विशेष टीम ने ट्रेन से 105 बोतल विदेशी शराब, कुल 61.75 लीटर शराब जब्त किया है. शराब को बंगाल के न्यूजलपाईगुड़ी में लोड किया गया था जिसे बिहार के किसी स्टेशन में उतारा जाना था. उक्त ट्रेन बिहार के कटिहार, खगड़िया, बेगूसराय, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर आदि स्टेशनों से होकर गुजरती है. इन्हीं स्टेशनों में उतारे जाने को आशंका टीम ने जतायी है. दरअसल आरपीएफ की टीम को ट्रेन से शराब तस्करी की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद आरपीएफ निरीक्षक एचके शर्मा के नेतृत्व में एनजेपी उदयपुर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12523 की जेनरल बोगी में जांच की गई. जांच के दौरान एनजेपी उदयपुर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी से विभिन्न कंपनियों का शराब बरामद किया गया. शराब ट्रेन में सीट के पास रखा हुआ था. तीन अलग अलग बैग सीट के बगल में था. जप्त शराब को ट्रेन की बोगी से नीचे उतार कर आरपीएफ पोस्ट लाया गया. वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया. आरपीएफ के द्वारा ट्रेन में यात्रियों से पूछताछ भी की गई लेकिन किसी के द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर एच के शर्मा ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी की किशनगंज से बिहार की ओर जाने वाली ट्रेन में शराब ले जाया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version